राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने बैहर में महा आरोग्य शिविर का किया शुभारंभ कीटनाशक के असर से कृषक की मौत: जिला अस्पताल में उपचार दौरान दम तोड़ा वारासिवनी पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा आरोपी गिरफ्तार तीन फरार मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट जिले के बैहर मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित महा आरोग्य शिविर में भाग लिया।कार्यक्रम में राज्यपाल ने आयुष विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा सिकलसेल रोगियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। साथ ही दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायक उपकरण भी वितरित किए।शिविर को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय समुदाय में अनुवांशिक सिकलसेल बीमारी बहुतायत से पाई जाती है। इसके रोकथाम के लिए विवाह पूर्व जांच आवश्यक है। जिले के चांगोटोला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत नगरवाड़ा निवासी एक कृषक की कीटनाशक के असर से ईलाज दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक नंदकिशोर पिता ब्रजलाल पटले ४४ वर्ष जो खेती-किसानी करता है। नंदकिशोर बुधवार की सुबह करीब ११ बजे अपने खेत में कीटनाशक का छिडक़ाव करने गया था। जो कीटनाशक का छिडक़ाव कर दोपहर करीब २ बजे घर वापस लौटा। घर आने के कुछ देर बाद उसे चक्कर आने लगा व उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसे परिजनों ने ईलाज के लिये लामता अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिजनों ने नंदकिशोर को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां उपचार दौरान रात करीब १२.३० बजे कृषक ने दम तोड़ दिया। वारासिवनी थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।पुलिस के अनुसार रामपायली थाना क्षेत्र के सिवनघाट निवासी निखिल राहंगडाले ने अपने पिकअप वाहन को इंजन की मरम्मत कराने वारासिवनी के लालबर्रा रोड स्थित एक मैकेनिक की दुकान पर खड़ा किया था। 12 अगस्त की रात अज्ञात चोर वाहन चुराकर ले गए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।जांच के दौरान पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया महाकौशल जन जागृति शायर संघ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शासन की योजनाओं के प्रति लोगों को जानकारी देने व धर्म संस्कृति व समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक मंच के माध्यम से जागरूक करने वाले कलाकारों को हर माह सहयोग के रूप में मानदेय राशि दिये जाने की मांग की है। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष गौरीशंकर मोहारे ने कहा कि प्राचीन धर्म संस्कृति को बचाने व शासन की योजना नशा मुक्ति अभियान स्वच्छता अभियान मतदान कराने सहित अन्य योजनाओं के प्रति जागरूक करने गीत गायन व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जन जागरण करते है। लेकिन हमें शासन से कोई भी सहयोग राशि नहीं मिलती है। हम कलाकारों को सहयोग राशि दिया जाए। जनजातीय समुदाय में अनुवांशिक सिकलसेल बीमारी बहुतायत में पाई जाती है। इस बीमारी के रोकथाम के लिये बच्चों के विवाह से पहले जिस तरह कुण्डली मिलाई जाती है उसी तरह बच्चो के सिकलसेल कार्ड का मिलान करना चाहिये। यदि लड़का और लड़की दोनो सिकलसेल के वाहक है तो उनकी आपस में शादी न करायें। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने 21 अगस्त को बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के एकलव्य विद्यालय परिसर बैहर में आयोजित महा आरोग्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे।राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि बैहर जैसे स्थान पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना एक सराहनीय प्रयास है। जिले के परियोजना परिक्षेत्र उकवा अंतर्गत कक्ष क्रमांक 1818 में निंदाई का कार्य कर रहे एक ग्रामीण को बीते दिनों सांप ने डस लिया था लेकिन समय पर उसे उपचार मिलने से उसकी जान बच गई। ग्राम खंडाफार निवासी पवन आर्मो अपने अन्य साथियों के साथ वृक्षारोपण क्षेत्र में निंदाई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसे एक सर्प ने डस लिया। मजदूरों ने इसकी सूचना परियोजना सहायक चूरन कुमार मड़ावी को दी। परियोजना सहायक ने इसकी सूचना सर्पमित्र वनरक्षक सचिन पदमे को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने मरीज को तत्काल ही अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। ग्रामीण को तत्काल ही बैहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे एंटी वेनम और फ्लूड दिया गया जिससे उसकी जान बच गई।