Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
21-Aug-2025

रैपिडो पर जुर्माना सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने राइड-हेलिंग कंपनी रैपिडो पर गलत और भ्रामक विज्ञापन चलाने के लिए ₹10 लाख का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने दावा किया था कि उसकी ऑटो सर्विस ‘5 मिनट में ऑटो या ₹50 कैशबैक’ देगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पिछले दो साल में 1800 से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई। CCPA ने कंपनी को आदेश दिया है कि वह ग्राहकों को रिफंड करे और तुरंत विज्ञापन हटाए। शेयर बाजार में तेजी हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 82150 पर और निफ्टी 100 अंक बढ़कर 25100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर हरे निशान पर रहे। बजाज फिनसर्व और रिलायंस में 1% तेजी आई जबकि HUL और जोमैटो में गिरावट दर्ज हुई। स्टारलिंक-UIDAI पार्टनरशिप एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने भारत में UIDAI के साथ पार्टनरशिप की है। अब स्टारलिंक आधार-आधारित ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल कर अपने ग्राहकों का वेरिफिकेशन करेगी। इससे कंपनी के लिए KYC प्रक्रिया तेज और सुरक्षित हो जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। स्टारलिंक को पहले ही टेलीकॉम डिपार्टमेंट से लाइसेंस मिल चुका है अब उसे IN-SPACe की मंजूरी का इंतजार है। ट्रम्प ने फेडरल रिजर्व गवर्नर से इस्तीफा मांगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है। आरोप है कि कुक घर खरीदने में मॉर्गेज फ्रॉड में शामिल रही हैं। यह आरोप US फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के चीफ बिल पुल्ते ने लगाया और जस्टिस डिपार्टमेंट से जांच की मांग की। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और लिसा कुक ने भी कोई बयान नहीं दिया है। रूस का तेल पर बयान रूस ने दावा किया है कि उसके कच्चे तेल का कोई विकल्प नहीं है क्योंकि यह बेहद सस्ता और मुनाफे वाला सौदा है। भारत को रूस करीब 5% डिस्काउंट पर तेल दे रहा है। रूसी डिप्लोमेट रोमन बाबुश्किन ने कहा कि भारत इस लाभ को समझता है इसलिए अमेरिकी दबाव का कोई असर नहीं होगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर 50% टैरिफ लगाया है।