सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स 100 अंक ऊपर 81700 पर कारोबार कर रहा है और दिन के निचले स्तर से 250 अंक की रिकवरी हुई है। निफ्टी भी 20 अंक चढ़कर 25000 के स्तर पर है। हालांकि सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर गिरे हैं और सिर्फ 7 शेयर हरे निशान में हैं। एयरटेल NTPC और जोमैटो 1% तक बढ़े हैं जबकि बजाज फाइनेंस HCL टेक और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.5% तक गिरावट आई है। ITR फाइलिंग की डेडलाइन नजदीक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। यानी अब सिर्फ एक महीने से भी कम का समय बचा है। समय पर ITR फाइल न करने पर जुर्माना लग सकता है। टैक्स एक्सपर्ट्स के अनुसार समय पर रिटर्न भरने से पेनल्टी से बचने के अलावा चार बड़े फायदे भी होते हैं। ITR से सरकार को आपकी आय टैक्स और एडवांस पेमेंट का पूरा ब्यौरा मिलता है। रीगल रिसोर्सेस के शेयर ने बाजार में शानदार एंट्री की कॉर्न मिलिंग कंपनी रीगल रिसोर्सेस का शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹102 से 39% ऊपर ₹141 पर लिस्ट हुआ। NSE पर ये 38.24% ऊपर और BSE पर 39% ऊपर लिस्टिंग के साथ ट्रेडिंग शुरू हुई। कंपनी ने इस इश्यू से 1456 करोड़ रुपए जुटाए हैं। हालांकि लिस्टिंग के बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई और ये 135 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जियो ने सस्ते डेटा प्लान बंद किए रिलायंस जियो ने अपने सबसे सस्ते 1GB डेली डेटा प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। इनमें ₹209 और ₹249 के प्लान शामिल थे जिनमें क्रमशः 22 और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। अब ग्राहकों को कम से कम ₹299 का रिचार्ज कराना होगा। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती थी। पेटीएम फाउंडर का दावा- AI पढ़ सकता है WhatsApp ग्रुप चैट पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने दावा किया कि WhatsApp का नया AI फीचर अब ग्रुप चैट्स तक पहुंच सकता है। उन्होंने इसे ब्लॉक करने का तरीका भी बताया। हालांकि WhatsApp ने कहा कि Meta AI पूरी तरह वैकल्पिक है और केवल वही डेटा देखता है जो यूजर खुद साझा करता है। कंपनी ने दोहराया कि सभी व्यक्तिगत चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित हैं।