मुख्यमंत्री पर सीएम हाउस में हमला जनसुनवाई के दौरान थप्पड़ मारा मुख्यमंत्री पर सीएम हाउस में हमला दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान हमला हुआ है. यह घटना मुख्यमंत्री आवास पर जन सुनवाई के दौरान की है. आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.मुख्यमंत्री आवास के अधिकारियों के मुताबिक जिस समय सीएम जन सुनवाई कर रही थी. उसी समय एक शख्स अपनी शिकायत लेकर वहां पहुंचा. इस दौरान उसने मुख्यमंत्री को थप्पड़ मार दिया. शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी को सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने भी बताया कि जन सुनवाई के बहाने एक शख्स सीएम गुप्ता के पास पहुंचा. उसने पहले सीएम को कुछ कागज दिया फिर चिल्लाने लगा और थप्पड़ मार दिया. हालांकि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने थप्पड़ वाली बात को गलत बताया है। 62 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी केंद्र सरकार ने मंगलवार को भारतीय वायुसेना (IAF) के लिए 97 LCA मार्क 1A फाइटर जेट खरीदने के लिए ₹62 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी। एक हाई लेवल मीटिंग में फाइटर जेट की खरीद को अंतिम मंजूरी दे दी गई। लोकसभा में आज 3 बिल पेश करेंगे केंद्र सरकार गंभीर आपराधिक केस में गिरफ्तार होने पर प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री या मंत्री को पद से हटाने का कानून बनाने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज संसद में बिल पेश करेंगे। 50 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार सुबह बम की धमकी वाली ई-मेल मिले हैं। स्कूलों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद संबंधित इलाकों की पुलिस स्कूलों में जांच कर रही है। स्निफर डॉग और बम स्क्वॉयड यूनिट भी पहुंचीं हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर स्पेशल मॉड्यूल जारी किया ऑपरेशन सिंदूर पर NCERT (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) ने दो स्पेशल मॉड्यूल जारी किए हैं। इन्हें क्लास 3 से 12 तक के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री मटेरियल के तौर पर शामिल किया गया है।मॉड्यूल में बताया गया है कि पाकिस्तान भले ही पहलगाम आतंकी हमले में किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार करता है लेकिन यह हमला पाकिस्तान की सैन्य और राजनीतिक लीडरशिप के सीधे आदेश पर हुआ था।ये मॉड्यूल स्कूली बच्चों के बीच भारत की सैन्य शक्ति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से बनाए गए हैं। बंगले के पास 43 वोटर आईडी मिले टीकमगढ़ में मंगलवार रात को सिविल लाइन रोड पर स्थित केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के सरकारी बंगले के पास से 43 वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं। खास बात यह है कि कई वोटर आईडी कार्ड जली हालत में मिले। आशंका जताई जा रही है कि इन्हें जलाने की कोशिश की गई है। तीसरे दिन स्कूल-कॉलेज दफ्तर बंद मुंबई में तेज बारिश का बुधवार को तीसरा दिन है। 24 घंटे में यहां 300mm बारिश हुई। लगातार तीसरे दिन मुंबई में स्कूल-कॉलेज और गवर्नमेंट और सेमी-गवर्नमेंट ऑफिस को बंद रखा गया है। मुंबई लोकल की 34 ट्रेनें (17 जोड़ी) कैंसिल हैं। 250 से ज्यादा फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है। अमेरिका बोला- हमने भारत पर प्रतिबंध लगाए अमेरिका की व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लीविट ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस पर दबाव बनाने के लिए भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। इससे पहले तक ट्रम्प प्रशासन रूस से तेल लेने पर भारत के खिलाफ की गई आर्थिक कार्रवाई को पैनल्टी या टैरिफ बताता रहा है।ट्रम्प ने भारत पर 50 टैरिफ लगाने का फैसला किया है। सांसद ने संसद के अंदर आत्महत्या की फिनलैंड की संसद में 30 साल के सांसद ईमेली पेल्टोनन ने आत्महत्या कर ली। वह सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SDP) के सांसद थे।पेल्टोनन ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। इसके बाद एक और बीमारी होने के कारण उन्हें संसद के काम से छुट्टी लेनी पड़ी थी।