Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
19-Aug-2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता के हित में ठोस निर्णय लेना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मदरसा शिक्षा बोर्ड का नाम बदलकर उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा बोर्ड करना किसी एक समुदाय तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें मुस्लिम अरबी-फारसी सिख बौद्ध और जैन सभी अल्पसंख्यक समुदायों को शिक्षा और संस्थागत लाभ सुनिश्चित करने का प्रावधान है। सीएम धामी ने कहा कि यह विधेयक शिक्षा के अधिकार को सब तक पहुँचाने पारदर्शिता लाने और अल्पसंख्यक भाषाओं जैसे गुरुमुखी पाली और फारसी को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत कई निजी संस्थान नाम के सहारे चलते पाए गए जिन पर सरकार ने 250 से अधिक मामलों में कार्रवाई की। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि उनके पास कोई सकारात्मक सुझाव होता तो सरकार उसे भी शामिल करती लेकिन विपक्ष सिर्फ भ्रम फैलाने में लगा है। विधानसभा सत्र गैरसैंण की पहले दिन की शुरुआत विपक्षी हंगामें के साथ हुई कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर बवाल काटा और बेल में आकर अपना विरोध दर्ज किया विपक्षी विधायकों ने सदन के अंदर पर्चे फाड़े और टेबल पलटने की भी कोशिश भी की ऐसे में अब भाजपा संगठन भी कांग्रेस विधायकों के रवैया से खासा नाराज दिख रहा है भाजपा प्रवक्ता का मानना है की सदन में बैठकर सभी सदस्यों को सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए मुद्दों पर बहस और चर्चा होनी चाहिए लेकिन सदस्यों को भी मर्यादित रहने की आवश्यकता है सदन में बैठे जनप्रतिनिधियों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सदन की जो संपत्ति है उसे अगर कोई नुकसान पहुंचा तो यह सदस्य का गैर जिम्मेदारना चरित्र है उन्होंने यह भी कहा कि यह कृत्य निंदनीय है और इसकी लोकतंत्र में जितनी भी भर्षणा की जाए वह कम ही होगी l जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल की सेट आखिरकार बीजेपी के खाते में चली गई हैं आज जिलाधिकारी बीजेपी जिला पंचायत नैनीताल प्रत्याशी दीपा दरमवाल को विनर घोषित कर दिया हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसको सत्य की जीत बताया है। महेंद्र भट्ट का कहना है कि उन्हें न्यायालय पर पूर्ण विश्वास था और उन्होंने जल्दबाजी न करते हुए न्यायालय और जिलाधिकारी के निर्णय का इंतजार किया। जबकि कांग्रेसी शुरू से ही हंगामा कर रहे थे उन्हें किसी पर भरोसा नहीं था। इसलिय यह सत्य की जीत हैं l उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) पीवीएसएम यूवाईएसएम एवीएसएम वीएसएम ने 19 अगस्त 2025 को मिलिट्री डेंटल सेंटर देहरादून में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए आयोजित नि:शुल्क डेंटल कैंप का उद्घाटन किया। यह तीन दिवसीय डेंटल शिविर 19 से 21 अगस्त 2025 तक मुख्यालय उत्तराखंड सब एरिया के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और आवश्यक दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। इस शिविर से लगभग 500 भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को लाभ मिलने की उम्मीद है। शिविर का आयोजन उत्तराखंड सब एरिया एवं मिलिट्री डेंटल सेंटर के संयुक्त प्रयास से किया गया जिसमें स्टेशन यूनिट्स ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक देहरादून व क्लेमेंट टाउन के डेंटल अफसरों और पैरा-डेंटल स्टाफ ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत ने आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता करी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार के आपदा प्रबंधन पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में सौ प्रतिशत आपदा मद केंद्र सरकार की ओर से दिया जाता था लेकिन अब भाजपा सरकार में 90 प्रतिशत आपदा मद केंद्र की ओर से दिया जाता है। साथ ही उन्होंने उत्तरकाशी आपदा में पीड़ितों को दिए जा रहे मुआवजे को नाकाफी बताते हुए मुआवजे की राशि बढ़ाने की भी बात कही। त्तराखंड में विपक्ष के विधायकों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में इलेक्शन कमिशन जिस तरह अपनी तानाशाही दिख रहा है वैसे ही उत्तराखंड में भी पंचायत चुनाव में वोट चोरी हुई है जिसमें पुलिस ने गुंडा बनकर अपनी भूमिका निभाई है। पंचायत चुनाव में यह पहली बार देखने को मिला है कि उत्तराखंड में हाईकोर्ट से कुछ किलोमीटर पहले ही गोलियां चली और जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण किया गया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सड़क के साथ-साथ सदन में भी इस मुद्दे को कांग्रेस उठाएगी। बाइट- यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष वहीं विपक्ष के हंगामे पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार पर नहीं बल्कि जनता पर सवाल उठा रही है। 12 जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 10 में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को जीत मिली है। बाइट- सौरभ बहुगुणा कैबिनेट मंत्री भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आज सुबह अपने भ्रमण के दौरान कई लोगों से मुलाक़ात की और उनसे संबंधित कार्यो की जानकारी प्राप्त की । जहाँ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्य कर रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली वही इस दौरान विधानसभा परिसर में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों से मुलाकात कर उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली। सभी ने सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने में लगी बहनों का समर्पण और स्वच्छ व स्वस्थ समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे सफाई कर्मियों की लगन ‘विकसित उत्तराखंड’ की दिशा में सामूहिक प्रयास का अनुपम उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों से अपील करता हूँ कि प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए आह्वान पर अपनी यात्रा व्यय का 5% स्थानीय उत्पादों की ख़रीदारी में अवश्य लगाएं।