किसानो के हक की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेसप्रदेश स्तरीय नेता होंगे शामिल वोट प्रदेश व देश को बचाने के लिए ये आंदोलन: नकुलनाथ ईएलसी में गिरा 100 साल पुराना बरगद का पेड़ जर्जर भवनों में चल रहीं आंगनवाड़ियाँ नए भवन निर्माण की उठी मांग रोगी कल्याण समिति कर्मचारियों ने शासन से स्थायी नियुक्ति की उठाई मांग कांग्रेस जिला मुख्यालय में बुधवार को बड़ा आंदेालन कर रही है। किसानों के हक आदिवासियों के अधिकार और महिलाओं के मुद्दों को लेकर स्थानीय जेल बगीचा मैदान पर किसान बचाओ आंदोलन होगा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने बताया कि आयोजित आंदोलन का नेतृत्व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ करेंगे। आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पूर्व मंत्री सुश्री विजय लक्ष्मी साधो व ओमकार मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण सुबह11.30 बजे जेल बगीचा मैदान पहुंचेंगे। आंदेालन में जिले के सभी कांग्रेस विधायक भी शामिल होंगे। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि बुधवार केा छिंदवाड़ा में होने वाला आन्दोलन वोट बचाने प्रदेश और देश केा बचाने का आंदोलन हैं। किसानों के साथ जो छल हो रहा है महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है आदिवासियों का हक छीना जा रहा है उसके खिलाफ कांग्रेस आवाज बुलंद करेगी। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा में उन्होनें बताया कि छिंदवाउ़ा ही नहीं पूरे प्रदेश में किसान आक्रोशित हैं। आंदोलन के जरिए ये आवाज उठाई जाएगी। इसके आलवा युवा महिलाओं और आदिवासियों के मुद्दे भी कांग्रेस प्रमुखता से उठाएगी। समाज के हर वर्ग के हक व अधिकार की लड़ाई लडऩे के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। मंगलवार देर शाम शहर के ईएलसी क्षेत्र में 100 साल पुराना बरगद का पेड़ गिर गया। घटना के समय कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था इसलिए किसी को चोट या हानि नहीं हुई। पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। जुन्नारदेव जनपद के ग्राम ज्ञौतकला सिरादाना और घरिया में आंगनवाड़ी भवनों की हालत जर्जर हो चुकी है। ग्रामवासियों ने बताया कि पुराने भवन कभी भी क्षतिग्रस्त होकर बड़ा हादसा कर सकते हैं। बच्चों की सुरक्षा और बेहतर सुविधा को देखते हुए ग्रामीणों ने नए आंगनवाड़ी भवन निर्माण की मांग प्रशासन से की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते भवन निर्माण नहीं कराया गया तो बच्चों की पढ़ाई और पोषण आहार वितरण दोनों प्रभावित होंगे। प्रशासनिक स्तर पर इस पर जल्द निर्णय लेने की अपेक्षा की जा रही है। जिला रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा के अकुशल अर्धकुशल और कुशल श्रेणी के कर्मचारियों ने प्रशासन और शासन से विनियमित करने की मांग की है। कर्मचारी पिछले 15 से 25 वर्षों से कलेक्टर दर पर कार्यरत हैं और ईमानदारी व निष्ठा से अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि शासन द्वारा मानदेय का भुगतान पहले नियमित होता था लेकिन मार्च 2017 के बाद यह बंद हो गया। उन्होंने मंत्रालय प्रमुख सचिव और जिलाध्यक्ष के माध्यम से शासन से निवेदन किया है कि उन्हें विनियमित कर सभी लाभ एवं मानदेय प्रदान किए जाएँ। अशोकनगर में धार्मिक मंच से सागर निवासी संतोष जैन पटना द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर जी आचार्य श्री समय सागर जी एवं अन्य साधुओं के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी से जैन समाज की भावनाएँ गहराई से आहत हुई हैं। इसी के विरोध में मंगलवार को जैन समाज के महिला-पुरुष काले वस्त्र धारण कर सड़कों पर उतरे और विरोध जुलूस निकाला। इस दौरान समाजजनों ने संतोष पटना के पुतले और पोस्टर पटककर आक्रोश व्यक्त किया। समाज ने मांग की है कि संतोष पटना सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। बाल सुरक्षा और अपराधों की रोकथाम को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रोहना कला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला प्रधान न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुशांत हुद्वार के निर्देशन में हुआ। सचिव राकेश सिंह ने छात्रों को किशोर न्याय अधिनियम बाल अधिकार और नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। सदस्य श्यामल राव ने पाक्सो एक्ट मानव तस्करी और बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों से जुड़ी धाराओं की जानकारी दी। इस अवसर पर छात्राओं को “गुड टच-बैड टच” और महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी गई। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचकर खाद लेने पहुंची घायल महिला किसान से भेंट की साथ ही उनका हाल-चाल जाना एवं समुचित उपचार के सम्बंध में चर्चा की। गत दिवस सोमवार को परासिया रोड स्थित डीएमओ कार्यालय से खाद लेने पहुंची थी यहां उसकी हालत बिगड़ गई थी। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया “आदि कर्मयोगी अभियान” अब छिंदवाड़ा जिले में भी प्रारंभ हो गया है। इस अभियान का उद्देश्य आदिवासी अंचलों तक शिक्षा स्वास्थ्य पोषण आजीविका सामाजिक सुरक्षा और अन्य सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। जिले के पाडुर्णा क्षेत्र के 591 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों का चयन किया गया है। मंगलवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। अभियान के तहत प्रत्येक गांव में “आदि सेवा केंद्र” स्थापित कर योजनाओं की जानकारी व सुविधा सीधे ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाएगी। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नगर के वार्ड क्रमांक 6 और वार्ड क्रमांक 8 में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने डेंगू की रोकथाम के लिए घर-घर लार्वा सर्वे किया। कुल 115 घरों की जांच में 12 घरों में लार्वा पाए गए जिन्हें दवाई डालकर व खाली कर नष्ट कराया गया। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि पानी के कंटेनरों कूलर टंकी और टायर की साप्ताहिक सफाई करें। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क कर जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क डेंगू एलिसा टेस्ट कराने की भी अपील की है। साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने 168 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन राजस्व अभिलेख दुरुस्ती नामांतरण आवास पट्टा पीएम आवास व किसान सम्मान निधि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कुछ को समय-सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हांकित किया।