महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च भोपाल में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चिरायु मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. रीनी मलिक रहीं जिन्होंने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं जिन्हें उपस्थित जनों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष सनत कुमार जैन सचिव सुनील जैन संचालक देवेंद्र (रुचि प्रिंटर) डीन संजय गुप्ता सहित मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर स्टाफ और छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर डीन संजय गुप्ता पूर्व अध्यक्ष सनत जैन और सचिव सुनील जैन ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए और विद्यार्थियों को देशभक्ति एवं समर्पण की भावना से कार्य करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि डॉ. रीनी मलिक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किए और उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।