राहुल गांधी की नागरिकता केस में ब्रिटेन से रिपोर्ट भारत आ गई नागरिकता केस में UK से आई रिपोर्ट रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता केस में ब्रिटेन से रिपोर्ट भारत आ गई है। इसमें पासपोर्ट की कॉपी सिटिजन डिटेल समेत अन्य जानकारी शामिल है। यह जानकारी याचिकाकर्ता एस. विग्नेश शिशिर ने दी। इस मामले में अगले सप्ताह इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई हो सकती है। उसी दौरान इन दस्तावेजों को भी बेंच के सामने रखा जाएगा। याचिकाकर्ता का आरोप है कि राहुल के पास ब्रिटिश नागरिकता है। इस पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था। गयाजी में लोगों से मिले राहुल वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी नवादा पहुंचेंगे। फिलहाल उनका काफिला गयाजी के रसलपुर से निकल गया। रास्त में राहुल का काफिला वजीरगंज ब्लॉक के माननीय गांव पहुंचा। मेन रोड से करीब 500 मीटर अंदर जाकर देवी मंदिर के उन्होंने लोगों से मुलाकात की। उनके साथ तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी राजेश राम भी थे। मूर्ति ले जा रहे दो लोगों की करंट लगने से मौत हैदराबाद में मंगलवार सुबह बंदलागुडा इलाके में एक गाड़ी में भगवान गणेश की मूर्ति के हाई-टेंशन लाइन के संपर्क में आने से दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। एक अन्य घायल हो गया। बंदलागुडा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब 1 बजे एक होटल के पास हुई जब कुछ लोग मूर्ति को स्थापना के लिए एक गाड़ी में ले जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है। आतंकी संगठन BKI की बड़ी साजिश नाकाम पंजाब पुलिस की जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने बड़ी आतंकी साजिश नाकाम कर दी है। टीम ने बीकेआई (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़े गुर्गों से पूछताछ के बाद आतंकी वारदात में इस्तेमाल किया जाने वाला 86पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। इससे पहले कुछ दिन पहले काउंटर इंटेलिजेंस ने राजस्थान निवासी आतंकी रितिक नरोलिया और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। वांग यी-जयशंकर की बीच मंथन भारत और चीन के रिश्तों में नया मोड़ आया है। चीन ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वह उर्वरक रेयर अर्थ और टनल बोरिंग मशीनों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। यह आश्वासन चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को दिया। मुंबई में चार दिन से तेज बारिश महाराष्ट्र में मंगलवार को तेज बारिश का चौथा दिन है। पूरे राज्य में कई जिले तेज बारिश से परेशान हैं। मुंबई में आज भी BMC ने स्कूल-कॉलेज की छुट्टी रखी है। यहां फ्लाइट देरी से उड़ रही हैं। सड़कों पर 2-4 फीट तक पानी भरा है। मुंबई में अंधेरी सब-वे भी पानी भरने के कारण बंद है। रूस-यूक्रेन में फिलहाल सीजफायर नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय लीडर्स के साथ मीटिंग की। इसमें रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर पर सहमति नहीं बनी। ट्रम्प ने कहा कि फिलहाल इतनी जल्दी सीजफायर संभव नहीं है।हालांकि मीटिंग में यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर चर्चा हुई। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय देश मिलकर इस पर काम करेंगे। वहीं रूसी राष्ट्रपति ऑफिस (क्रेमलिन) ने बताया कि ट्रम्प ने मीटिंग रोककर पुतिन से फोन पर 40 मिनट बात की। पुतिन ने पीएम मोदी को फोन किया रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी को सोमवार शाम फोन किया। उन्होंने पिछले हफ्ते अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ हुई अपनी मुलाकात के बारे में जानकारी दी। मोदी ने बातचीत के जरिए यूक्रेन जंग का शांतिपूर्ण समाधान खोजने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत इस संबंध में सभी कोशिशों का समर्थन करता है।पीएम मोदी ने पुतिन को अलास्का में ट्रम्प के साथ उनकी बैठक के बारे में जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद दिया।