शेयर बाज़ार की स्थिति हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 81500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंकों की तेजी है और यह 24930 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी और 17 में गिरावट देखी गई। टाटा मोटर्स रिलायंस अडाणी पोर्ट्स और एयरटेल में 3% तक की बढ़त रही जबकि बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व 1% टूटे। निफ्टी के 50 में से 24 शेयर हरे निशान पर रहे। NSE के ऑटो मीडिया और ऑयल & गैस इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी आई वहीं FMCG और फार्मा इंडेक्स में मामूली गिरावट दर्ज हुई। 💎 ट्रंप के टैरिफ से भारतीय उद्योग पर संकट भारत से कालीन और रत्न जैसे उत्पादों के निर्यात पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 25% एक्स्ट्रा टैरिफ ने उद्योग को पहले ही संकट में डाल दिया था। अब 27 अगस्त से यह टैरिफ दोगुना होकर 50% हो जाएगा। इससे भारतीय निर्यात उद्योग में गहरी चिंता है। भदोही के कालीन व्यापारी इश्तियाक अहमद खान ने कहा कि इस टैरिफ के चलते करीब 25 लाख मजदूरों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। साथ ही भारतीय रत्नों का 30% ग्लोबल ट्रेड भी खतरे में पड़ सकता है। 🍏 एपल ने बेंगलुरु में लिया ऑफिस स्पेस टेक्नोलॉजी दिग्गज एपल ने बेंगलुरु के वसंत नगर स्थित एम्बेसी जेनिथ बिल्डिंग में 2.7 लाख स्क्वायर फीट का ऑफिस स्पेस 10 साल के लिए लीज पर लिया है। इस डील की कुल लागत लगभग ₹1010 करोड़ है जिसमें किराया पार्किंग और मेंटेनेंस शामिल है। कंपनी 5वें से 13वें फ्लोर तक का इस्तेमाल करेगी और इसके लिए हर महीने 6.31 करोड़ रुपए किराया चुकाना होगा। 🏦 अनिल अंबानी ने SBI से की अपील रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और उसके प्रमोटर अनिल अंबानी के खिलाफ SBI द्वारा लगाए गए फ्रॉड टैग को हटाने की अपील की गई है। अंबानी के वकील का कहना है कि बैंक ने यह कदम बिना उनका पक्ष सुने उठाया है। RCom फिलहाल इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रेज़ोल्यूशन प्रोसेस से गुजर रही है। कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स ने इसका रेज़ोल्यूशन प्लान अप्रूव कर दिया है लेकिन NCLT मुंबई से मंजूरी का इंतजार है। 🥇 सोना-चांदी के दाम गिरे कीमती धातुओं में गिरावट का रुख देखने को मिला। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना ₹400 घटकर ₹99623 प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले यह ₹100023 पर था। वहीं चांदी भी ₹883 सस्ती होकर ₹114050 प्रति किलो बिक रही है। 23 जुलाई को चांदी ₹115850 के ऑल टाइम हाई पर पहुंची थी जबकि सोना 8 अगस्त को ₹101406 प्रति 10 ग्राम पर था।