क्षेत्रीय
भोपाल के इस्लामनगर जगदीशपुर ग्राम में डीआरआई ने एक अवैध मेफेड्रोन निर्माण इकाई पकड़ी। तलाशी में 61.20 किलोग्राम मेफेड्रोन (तरल) और 541.53 किलोग्राम रसायन सहित पूरी उत्पादन सेटिंग बरामद हुई जिसकी कीमत ₹92 करोड़ आंकी गई। छापेमारी में दो कैदियों को उत्पादन के दौरान गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा ड्रग कार्टेल के प्रमुख और कच्चा माल आपूर्तिकर्ता मुंबई व उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सूरत और मुंबई से हवाला के जरिए पैसा भेजा जा रहा था। सातों आरोपियों ने विदेशी सरगना के निर्देशन में अवैध उत्पादन की बात स्वीकार की। डीआरआई लगातार ऐसे गुप्त कारखानों पर कार्रवाई कर रहा है।