Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Aug-2025

कचरा शुल्क का विरोध वार्ड वासियों ने कर्मचारियों को सफाई करने से किया मना जिला जेल में दहेज हत्या के दोषी बंदी की मौत यूरिया किल्लत पर किसानों के साथ सड़कों पर उतरी कांग्रेस जनसुनवाई आवेदनों को प्राथमिकता देने कलेक्टर ने दिए निर्देश महापौर ने राष्ट्रपति को पातालकोट आने का दिया निमंत्रण सोमवार को वार्ड क्रमांक २२ सोनाखार में देखने को मिला। दरअसल सोमवार को निगम कर्मचारी वार्ड की सफाई करने पहुंचे थे। लेकिन वार्ड वासियों ने उन्हे सफाई कार्य करने से रोक दिया। वार्ड वासियों का कहना है कि ७ से ८ कर्मचारी होने के बाद भी वार्ड में कहीं साफ सफाई नहीं दिख रही है। कचरा वाहन तक नियमित नहंी आ रहा है। वार्ड की नालियां गंदगी से भरी पड़ी है। कर्मचारी सफाई नहीं कर पा रहे है। इसी लिए वार्ड वासियों ने उन्हे यह कहकर लौटा दिया कि हमारे वार्ड की सफाई हम स्वयं कर लेंगे। आप नगर निगम वापस चले जाए। वहीं उन्होंने स्पष्ट किया है कि हम हमारे वार्ड की सफाई स्वयं करेंगे। वहीं १२०० रूपए कचरा शुल्क अदा नहीं कर पाएंगे। जिला जेल में करीब तीन साल पहले दहेज हत्या के आरोप में जेल में बंद एक सजायाफता बंदी की रविवार की रात उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बंदी को रविवार की शाम से बैचेनी और घबराहट हो रही थी। जिसे जेल में प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे रात करीब साढ़े १० बजे जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को जेल प्रबंधन ने परिजनों की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष परिजनों के बयान कराए हैं। छिंदवाड़ा जिले में खाद संकट गहराने के बीच कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। परासिया रोड स्थित खाद वितरण केंद्र पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ प्रदर्शन कर सरकार को घेरा। कांग्रेस ने आरोप लगाया गया है कि किसानों को खाद के लिए सुबह 4 बजे से लाइन में लगना पड़ रहा है लेकिन वितरण केंद्रों पर खाद उपलब्ध नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि निजी दुकानों से लेकर सहकारी केंद्रों तक हर जगह किसान खाली हाथ लौट रहे हैं। नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागों और अन्य नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि खाद आपूर्ति को लेकर उसके दावे खोखले साबित हो रहे हैं और किसान भारी परेशानी झेल रहे हैं। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा (टीएल) बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन सीएम कार्यालय आयोगों वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विभाग प्रमुख केवल निपटान नहीं बल्कि गुणात्मक निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही जनसुनवाई आवेदनों को भी प्राथमिकता देने पर जोर दिया। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में तीन गंभीर और पुराने प्रकरणों की विशेष समीक्षा की गई और अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके ने राष्ट्रपति भवन में महामहिम द्रौपदी मुर्मू से भेंट कर जिले के जनजातीय समाज और पातालकोट के विकास पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति को पातालकोट आने का निमंत्रण भी सौंपा। भेंट के दौरान महापौर ने उन्हें महुए के बिस्कुट भेंट किए। चर्चा में गोंड और भारिया जनजाति के उत्थान पातालकोट की प्राकृतिक संपदा और औषधीय महत्व को विशेष रूप से रखा। प्रधानमंत्री जन मन योजना एकलव्य स्कूल योजना और धरती आबा जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श हुआ। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि केंद्र सरकार की आदियोगी योजना जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। अंत में महापौर अहके ने समूचे छिंदवाड़ा व जनजातीय समाज की ओर से राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया। सरकारी स्कूलों में बच्चों के शैक्षणिक स्तर सुधारने के प्रयासों के बावजूद शिक्षकों की मनमानी जारी है। कक्षा सातवीं के विद्यार्थी हिंदी पढ़ने में भी असमर्थ पाए गए। सहायक संचालक डीपी डेहरिया ने अमरवाड़ा के हिर्री सोनपुर लहगडुआ और घोघरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जिसमें कई शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण में स्कूलों के शौचालय और ग्राउंड में गंदगी भी देखी गई। आईसीटी कक्ष में सभी छात्रों को एक साथ बैठाकर पढ़ाई कराई जा रही थी जिससे नाराजगी व्यक्त की गई। अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी। विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में सोमवार को वातावरण कृष्णमय था। चारों ओर नंद घर आनंद भयो-जय कन्हैया लाल की की गूंज थी। विद्यालय ने परंपरागत रुप से सांस्कृतिक व सामाजिक परंपराओं का पालन करते हुए जन्माष्टमी मनाई। राधा कृष्ण का रुप धरे नन्हे-नन्हे बच्चों ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म के बाद उनका पूजन अर्चन झूले में विराजमान कर किया गया। गोपालों के साथ कृष्ण की लीला गोकुलधाम को विद्या भूमि में अवतरित कर रही थी। श्रीकृष्ण एवं राधा के रुप में शिक्षक शिक्षिकाओं ने सुंदर भजन व गीतों के साथ ही आकर्षक कृष्ण लीला भी प्रस्तुत की। इनरव्हील क्लब और वेदांता हॉस्पिटल ने मिलकर गत दिवस हृदय जाँच शिविर का आयोजन किया। इसमें 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति का संपूर्ण हृदय परीक्षण सुविधा और डॉक्टर परामर्श सिर्फ एक हजाररुपए में दिया गया। शिविर में डॉ सीनियर काडय़िोलॉजिस्ट डॉ सतीश खृगेश डॉ यशपाल का सम्मान भी किया गया। क्लब की अध्यक्ष श्वेता घई ने बताया कि क्लब समाज सेवा के लिए लगातार इस प्रकार की गतिविधि करता रहता है वेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञों ने 20 मरीजों की ईको जांच की गई। इस अवसर पर डॉक्टर श्रद्धा शर्मा माही खंडेलवाल छाया मिगलानी मित्तल जुनेजा हिना पाटनी अनामिका पाण्डे डॉली बत्रा आदि मौजूद रही। नगर पालिक निगम के महापौर विक्रम अहाके और आयुक्त सी.पी. राय के मार्गदर्शन में सिद्धि विनायक वेस्ट मैनेजमेंट टीम ने शहर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता की पाठशाला और जागरूकता अभियान आयोजित किया। वार्ड 14 11 12 31 और 41 में स्कूल मंदिर और पार्कों में बच्चों और नागरिकों को कचरे के वर्गीकरण होम कंपोस्टिंग स्वच्छता एप के उपयोग सिंगल-यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम रेड स्पॉट रोकथाम और सेप्टिक टैंक सफाई जैसी जानकारियाँ दी गई। कार्यक्रम में बच्चों और नागरिकों से स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई पुलिस ने शहर और जिले में काली फिल्म लगी कारों और मोडिफाईड साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। यातायात और थानों की टीम ने 72 कारों से काली फिल्म हटाई और 8 बाइक से मोडिफाईड साइलेंसर जब्त किया। अभियान में कुल 172 वाहनों के चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर 82900 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने कहा कि काली फिल्म अपराधियों की पहचान रोकने का साधन बन सकती है इसलिए इसे हटाना जरूरी है। आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा 8वीं बटालियन विसबल जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर श्रीकृष्ण भगवान के जीवन पर आधारित कथा का रंगमंचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेनानी/प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने किया। अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से कंस वध पूतना वध अखासूर वध महर्षि संदीपनी आश्रम में दीक्षा जैसी प्रमुख घटनाओं का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बटालियन के वरिष्ठ अधिकारी प्रशिक्ष नवआरक्षक एवं पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर आशीष सक्सेना असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी ने मार्गदर्शन प्रदान किया।