भरवेली में सरपंच पति पर कार्रवाई की मांग गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी लांजी में पुलिस वाहन की ठोकर से मासूम की मौत ग्रामीणों का हंगामा जर्जर भवन में पढ़ाई से इंकार पालकों ने स्कूल में ताला लगाने की दी चेतावनी ग्राम पंचायत भरवेली की सरपंच गीता बिसेन के पति अनिल बिसेन के खिलाफ ठोस कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को यंग मुस्लिम कमेटी और मुस्लिम समाज के लोग फिर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। प्रतिनिधियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान अनिल बिसेन ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाला बयान दिया जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। भरवेली थाना में शिकायत दर्ज होने के बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। समाजजनों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो स्थानीय आंबेडकर चौक पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिले के लांजी थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। ग्राम भिमोड़ी में श्रीकृष्ण प्रतिमा विसर्जन के दौरान तेज रफ्तार पुलिस वाहन (एमपी 50 जेडए 9919) ने 8 वर्षीय राजकुमार गरुड़े को ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ कर चालक और अधिकारी से मारपीट की। सोमवार को परिजनों ने अस्पताल में प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। मौके पर पहुंचे विधायक राजकुमार कर्राहे और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं के तहत आर्थिक मदद का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। समय पर एंबुलेंस न पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। ग्राम पंचायत जानपुर के ग्राम सारसडोल में प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी भवन की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है। सरपंच और पालकों ने बताया कि स्कूल भवन पिछले दो साल से खस्ताहाल है और इस संबंध में शासन-प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। मजबूरी में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं मिडिल स्कूल के एक ही कमरे में लगाई जा रही हैं जिससे मिडिल क्लास के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पालकों का कहना है कि यदि भवन का निर्माण शीघ्र नहीं कराया गया तो वे बच्चों को इस शाला में पढ़ने नहीं भेजेंगे और स्कूल में ताला लगा देंगे। इसी तरह आंगनबाड़ी भवन भी पिछले 5-6 वर्षों से जर्जर हालत में बंद पड़ा है। नगर मुख्यालय के होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने पुलिस के रात्रि समय अभद्र व्यवहार के आरोप लगाते हुए सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। संचालकों का कहना है कि वे सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक प्रशासनिक आदेशों के अनुसार व्यवसाय संचालित करते हैं लेकिन ग्राहकों के भोजन और कर्मचारियों के साफ-सफाई कार्य के कारण शटर देर तक खुला रहता है। इस दौरान पुलिस न केवल कर्मचारियों बल्कि ग्राहकों के साथ भी अभद्र व्यवहार करती है। व्यापारियों का कहना है कि इससे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है और ग्राहकों की असुविधा बढ़ रही है। उन्होंने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच और पुलिस की अनावश्यक प्रताड़ना से राहत की मांग की। शहरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्यो के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बीएलओ सहित अन्य अतिरिक्त कार्य कराये जाने पर नाराजगी जताई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। उन्होंने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि आंगनबाड़ी की जिम्मेदारियों के साथ-साथ बीएलओ व अन्य विभागीय कार्य करने भी दबाव बनाया जाता है। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने कहा कि इन अतिरिक्त कार्यों के चलते वे अपने विभागीय कार्यों पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे है जिससे बीएलओ सहित अतिरिक्त कार्यो से मुक्त कराया जाए। लामटा क्षेत्र अंतर्गत बुढ़िया गांव में नशामुक्ति अभियान के तहत जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली ग्राम पंचायत भवन से प्रारंभ होकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए गांधी चौक में समापन हुई। रैली में लामटा थाने के थाना प्रभारी नितिन पटले ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि शराबबंदी के निर्णय को सफल बनाने के लिए महिला समूह व शराबबंदी समिति सतत निगरानी रखें। शराब बेचने वालों की जानकारी 112 या डायरेक्टर पर्सनल नंबर पर देने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जनपद पंचायत बालाघाट सभापति भुवनेश्वर रजक ने कहा कि नशामुक्ति अभियान ग्रामीणों की सहमति से चल रहा है और आगे भी इसे पूरे क्षेत्र में लागू किया जाएगा। विधायक अनुभा मुंजारे इस समय भोपाल प्रवास पर हैं। आज 18 अगस्त को उन्होंने बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह से वल्लभ भवन में भेंट की। इस अवसर पर विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों विशेषकर स्कूल भवनों और अन्य आवश्यक परियोजनाओं पर चर्चा की और स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। प्रभारी मंत्री ने क्षेत्र के विकास कार्यों में सहयोग का भरोसा देते हुए मार्गदर्शन भी किया। अनुभा मुंजारे ने कहा कि क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता मानते हुए वह समय-समय पर उच्च अधिकारियों और संबंधित मंत्रियों से भेंट कर सहयोग प्राप्त करती रही हैं। उनका प्रयास रहेगा कि आवश्यक कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाया जाए। खैरलांजी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सावरी में जुआ फड़ पर दबिश दी। इस दौरान जुआ खेलते हुए 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया जबकि दो फरार हो गए। जुआरियों के पास से पुलिस ने 6 बाइक 3 मोबाइल और नगदी जब्त की है। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ 13 पब्लिक गेंबलिंग एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को कार्यवाही में लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम सावरी में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। जब मौके पर पहुंचे तो वहां 7 लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाते हुए मिले। जिनमें से 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। फरार जुआरियों की पुलिस तलाश कर रही है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा ने सोमवार को एक बाइक रैली का आयोजन किया जिसमें बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में वोटों की चोरी के मामले की निष्पक्ष जांच और निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग की गई है। कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष तरीके से चुनाव नहीं करवाया जा रहा है और अन्य प्रदेशों के मतदाताओं के नाम जोड़कर चुनाव में धांधली की जा रही है। जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पा थरवाड़ा में बड़े हर्शो उलाश के साथ कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया 16 अगस्त को ग्राम के प्रत्येक घर में भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापना की गई रात्रि पूजन पाठ कर मूर्ति विसर्जन संध्या समय किया गया जिसमें ग्राम नन्हे बच्चों की झांकी के साथ प्रत्येक घर से कृष्ण की मूर्तियां निकाल कर ग्राम भ्रमण करते हुए तालाब पर लाई गई जिसमें प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों उनके रिश्तेदार इस दृश्य को देखने के लिए भीड़ में तब्दील होने लगीऔर भी इस अद्भुत दृश्य देखा गया ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता ईशु लाल धावड़ेके द्वारा जानकारी प्रस्तुत की गई