मानपुर सड़क हादसे पर बवाल: परिजनों ने थाने का किया घेराव जन्माष्टमी उत्सव में धूमधाम गोविंदाओं ने मटकी फोड़कर मनाया उल्लास महिलाओं ने निकाली नशामुक्ति रैली दिया समाज को जागरूकता संदेश लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर के पास हुए सड़क हादसे ने तूल पकड़ लिया है। 15 अगस्त की रात मानपुर पुलिया के पास कार की टक्कर से रेखा टरेंडे का पुत्र सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया था। गोंदिया अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। रविवार को मृतक बालक के परिजन और रिश्तेदार न्याय व मुआवजे की मांग को लेकर थाने पहुंचे और करीब तीन से चार घंटे तक घेराव कर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि कार में मौजूद अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद आंदोलन समाप्त हुआ लेकिन परिजन अब भी उचित मुआवजे और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। शहर सहित जिले भर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम और आस्था के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने घर-घर श्रीकृष्ण की मनोहारी प्रतिमाएं स्थापित कर रात्रि 12 बजे जन्मोत्सव मनाया। भजन-कीर्तन और रतजगे के बाद दूसरे दिन प्रतिमाओं का विसर्जन नदी-नहर और जलाशयों में किया गया। इस दौरान हाथी घोड़ा पालकी और ‘जय कन्हैया लाल की’ जयघोष से वातावरण गूंज उठा। प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर जय जवान जय किसान समिति द्वारा परंपरागत मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित हुआ। वार्ड क्रमांक 16 कहारी मोहल्ला दुर्गा मंदिर से डीजे की धुनों पर गोविंदाओं की टोली निकली और दर्जनभर से अधिक मटकियां फोड़ीं। नगरपालिका के फायरब्रिगेड से पानी की बौछारों के बीच भी गोविंदाओं ने उत्साहपूर्वक दही-हांडी फोड़कर माखन लूटा। लामता तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत टाकाबर्रा में महिलाओं ने नशामुक्ति रैली निकालकर समाज में जागरूकता का संदेश दिया। ग्राम की समस्त महिलाएं एकजुट होकर गांव की गलियों में भ्रमण करती हुई नारे लगाती रहीं और ग्रामीणों से नशे से दूर रहने की अपील की। महिलाओं का कहना था कि शराब और अन्य नशे की लत परिवार की खुशहाली बच्चों की पढ़ाई और समाज की प्रगति में बड़ी बाधा है। इसीलिए उन्होंने नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। रैली ने न केवल नशा मुक्ति का संदेश दिया बल्कि यह भी साबित किया कि अब महिलाएं अपने अधिकार और समाजहित में खुलकर आगे आ रही हैं। यह पहल ग्रामीणों के लिए सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बनी। 16 अगस्त को बूढ़ी बालाघाट स्थित रविदास समाज सांस्कृतिक भवन में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें जिले के सभी 10 ब्लॉकों से सैकड़ों सामाजिकबंधु शामिल हुए। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार हुई बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद चिट सिस्टम से जिला अध्यक्ष का चयन किया गया जिसमें राधेश्याम कनौजे निर्वाचित हुए। साथ ही दिलीप कुम्हरे सचिव और भैयालाल मोहबे कोषाध्यक्ष सहित नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बहेला थाना क्षेत्र के ग्राम रिसेवाड़ा में पुलिस और कृषि विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध उर्वरक बिक्री का खुलासा किया। जानकारी के मुताबिक राधेश्याम पिता अनंतराम सोनवाने (50) अपनी किराना दुकान और गोदाम से बिना अनुमति उर्वरक बेच रहा था। छापामारी के दौरान कृषक हीरालाल बढ़ई को दो बोरी उर्वरक खरीदते हुए पकड़ा गया। इसके बाद गोदाम की तलाशी लेने पर 1.5 मीट्रिक टन उर्वरक अवैध रूप से भंडारित पाया गया। पूछताछ में दुकानदार कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी राधेश्याम के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति युववा भारत महिला पतंजलि योग समिति और किसान सेवा समिति के तत्वावधान में 19 अगस्त को निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर के माध्यम से अलग-अलग बीमारियों के निवारण के लिए योगाभ्यास कराया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन हरिमंगलम लॉन में होगा। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस शिविर में स्वामी डॉ. परमार्थ देवजी महाराज शामिल होंगे। जो 18 अगस्त की रात्रि में बालाघाट पहुंच जाएंगे। 19 अगस्त की सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक योग शिविर होगा। इसके बाद विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव के लिए योग के बारे में जानकारी भी देंगे।