असंतुलित मौसम बड़ा रहा मरीजों की संख्या भाजपा सरकार में किसानों को मिल रहा लाभ- सांसद बंटी विवेक साहू राष्ट्रपति संवाद में शामिल होंगे महापौर विक्रम अहाके 20 अगस्त को छिंदवाड़ा आएंगे पूर्व सांसद नकुलनाथ आलू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा मौसमी असंतुलन का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इसके चलते वायरल बुखार उल्टी-दस्त समेत अन्य संक्रामक रोग तेजी से फैल रहे हैं। कभी तेजोमस कभी तेज बारिश लोगों के स्वास्थ्य में अनुकूल असर डाल रही है बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर बड़े बुजुर्गों ओर सबसे अधिक छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। इसके साथ ही उल्टी-दस्त से पीडि़त मरीज भी लगातार जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि मौसमी बीमारियों से पीडि़त समेत अन्य रोगों के प्रतिदिन औसत मरीजों की संख्या300 से 400 बताई जाती है। गंदगी और दूषित खान-पान तथा मौसमी असंतुलन की वजह से संक्रमण बीमारी का प्रकोप बना हुआ है। संक्रामक रोग होने से वायरस वातावरण में तेजी से फैल रहा है और पीडि़त के सम्पर्क में आने वाला दूसरा व्यक्ति भी बीमार हो जाता है। अस्पताल में प्रतिदिन 150 से 200 मरीजों की जांच की जा रही है। इनमें से 50 प्रतिशत मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद बंटी विवेक साहू ने भाजपा सरकार की योजनाओं को लेकर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। सांसद साहू ने कांग्रेस के शासनकाल में किसानों पर गोलियां चलाए जाने के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों को कर्जमाफी के बजाय केवल प्रमाण पत्र दिए गए थे। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कांग्रेस शासन में किसानों की फसल बीमा प्रीमियम क्यों नहीं जमा की गई और संबल योजना क्यों बंद की गई। इस मौके पर सांसद ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि भाजपा सरकार किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं लेकर आई है जिनका वे पूरी तरह से लाभ उठा रहे हैं। राष्ट्रपति भवन दिल्ली में सोमवार को विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महापौर विक्रम अहके छिंदवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। संवाद कार्यक्रम दोपहर १२ से २ बजे तक आयोजित किया जाएगा। जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से जारी आमंत्रण पत्र में बताया गया है कि इस विशेष मुलाकात में देशभर से चयनित जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधि एवं प्रख्यात व्यक्तित्व शामिल होंगे। संवाद का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज से जुड़ी नीतियों एवं योजनाओं को और अधिक प्रभावी तथा जनहितकारी बनाने के लिए सुझाव प्राप्त करना है।\ जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ मंगलवार केा छिंदवाड़ा आएंगे। वे यहां 20 अगस्त को कांग्रेस के किसान बचाओ आंदेालन का नेतृत्व करेंगे। छिंदवाड़ा आने के बाद मंगलवार को नकुलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। इस दौरान वे छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्ना जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व आगंतुकजनों से भेंट करेंगे। बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नकुलनाथ किसान बचाओ आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। आयोजित आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम व विजय लक्ष्मी साधो सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी शामिल होंगे। जिले के हर्रई थाना क्षेत्र के सुरला खापा में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। आलू से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलट गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और चालक व परिचालक को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में सहयोग किया। ट्रक की रफ्तार तेज होने से यह हादसा हुआ जिसमें दोनों को चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हर्रई पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजीव भवन में जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे का हुआ स्वागत मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ की सहमति उपरांत एआइसीसी व पीसीसी के द्वारा छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी फिर से विश्वनाथ ओकटे को सौंपी गई है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद पर उनके फिर से मनोनीत होने पर राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में रविवार को उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया। विधानसभा के प्रभारीगण कांग्रेस के समस्त विभाग कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ व अनुसांगिक संगठनों के जिलाध्यक्षों व समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पहार व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और बधाई दी। प्लॉग रन निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश रविवार को आदर्श फाउंडेशन ने “गंदगी पर स्वच्छता की जीत” थीम के तहत भव्य प्लॉग रन का आयोजन किया। यह आयोजन कलेक्टर महापौर और जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में हुआ। प्लॉग रन का शुभारंभ चार फाटक संतोषी माता मंदिर से हुआ और समापन राम मंदिर नरसिंहपुर रोड पर किया गया। इस कार्यक्रम में शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया साथ ही सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के उपयोग से बचने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। मुखबधिर सदस्यों के साथ वीर मेमोरियल फाउंडेशन ने किया पौधारोपण वीर मेमोरियल फाउंडेशन ने डीडीसी कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सतपुड़ा मुखबधिर संघ के सदस्य एनसीसी कैडेट्स और अन्य समाजसेवियों ने भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण था बल्कि सामाजिक एकता और मानवीय संवेदनाओं को भी बढ़ावा देना था। फाउंडेशन के फाउंडर रविकांत अहिरवार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में समानता की भावना को मजबूत किया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ. एस. ए. ब्राउन ने पौधारोपण को सामाजिक जुड़ाव का प्रतीक बताया और कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने निरंतर पर्यावरण संरक्षण और समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व जन्माष्टमी के अवसर पर पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर इस पर्व को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा कृष्ण रासलीला का मंचन किया गया जिसमें नृत्य और संगीत से कृष्ण के जीवन के विविध पहलुओं को प्रस्तुत किया गया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती अलका श्रीवास्तव मंच संचालन श्रीमती नीतू कालभोर गरिमा बत्रा और अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थीं। यादव समाज ने राधाकृष्ण मंदिर से निकली रैली यादव समाज ने रविवार को नरसिंहपुर रोड राधा कृष्ण मंदिर से कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन रैली का आयोजन किया। राधा कृष्ण की वेशभूषा में बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु भी रैली में शामिल हुए। रैली राधे कृष्ण मंदिर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मंदिर में ही समाप्त की गई। स्वामी शिवोम् तीर्थ कुंडलिनी महायोग आश्रम के कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। रात्रि 8 बजे से श्रीमद् भागवत गीता का पाठ शुरू हुआ उसके बाद महाअभिषेक और भजन संध्या का आयोजन किया गया। रात्रि 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव भव्य आरती और भजन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे। स्वामी सदानंद तीर्थ ने कहा कि जन्माष्टमी केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि यह सत्य धर्म प्रेम और भक्ति का प्रतीक है। बीते दिन सर्वोदय अहिंसा द्वारा एक गौमाता का उपचार किया गया जो भारी बारिश के बीच एक घर के पास आकर बैठ गई थी। गौमाता की हालत देखकर स्थानीय निवासी ने तुरंत मदद के लिए समाजसेवी संगठन को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सर्वोदय अहिंसा की टीम ने पशु विभाग से संपर्क किया और चिकित्सक को मौके पर भेजा। पशु चिकित्सक ने गौमाता का परीक्षण किया और पाया कि उसे बच्चा होने में दो दिन का समय था। इसके बाद गौमाता को गुड़ और भोजन प्रदान किया गया।