विजयवर्गीय ने राहुल गांधी से पूछा- जब आपकी मां इस देश की नागरिक नहीं थीं तब वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़ा? भोपाल मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कांग्रेस द्वारा देश में फैलाए जा रहे भ्रम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि SIR कोई नई प्रक्रिया नहीं है बल्कि स्वतंत्रता के बाद से ही चुनाव आयोग हर राज्य में नियमित रूप से यह कार्य करता आ रहा है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मैं कांग्रेस से सवाल करना चाहता हूं कि राहुल जी आपकी मां जब इस देश की नागरिक नहीं थीं तो उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाया था? क्या वोट की चोरी नहीं की उन्होंने? आप वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं घुसपैठियों को घुसेड़ रहे हैं अपने पक्ष में उनसे मतदान करा रहे हैं क्या यह वोट चोरी नहीं है? यह देश के साथ गद्दारी है और इसलिए इस प्रकार का नैरेटिव बनाकर आप देश की जनता को नासमझ मत समझिए। जनता आपका चेहरा पहचान गई है।