Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
16-Aug-2025

स्विगी से खाना ऑर्डर करना हुआ महंगा ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस 12 रुपए से बढ़ाकर 14 रुपए कर दी है। यानी अब कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर 2 रुपए ज्यादा देने होंगे। कंपनी ने यह फैसला फेस्टिव सीजन में बढ़ते ऑर्डर्स के बीच मुनाफा बढ़ाने के लिए लिया है। स्विगी ने अप्रैल 2023 में प्लेटफॉर्म फीस की शुरुआत की थी जो शुरुआत में सिर्फ 2 रुपए थी और धीरे-धीरे इसे कई बार बढ़ाया गया। अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस की मां का निधन अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की मां जैकलीन गाइज बेजोस का 78 साल की उम्र में निधन हो गया। बेजोस फैमिली फाउंडेशन ने एक बयान में यह जानकारी दी। जैकी लंबे समय से ब्रेन डिसऑर्डर लेवी बॉडी डिमेंशिया से जूझ रही थीं। जेफ बेजोस ने सोशल मीडिया पर अपनी मां को भावुक श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि वे हमेशा उन्हें अपने दिल में संजोकर रखेंगे। PM मोदी की दो बड़ी घोषणाएं स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देशवासियों के लिए दो बड़ी घोषणाएं कीं। पहली उन्होंने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लॉन्च की जिसके तहत 1 लाख करोड़ रुपए का फंड होगा और इससे 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। दूसरी घोषणा GST से जुड़ी रही। मोदी ने कहा कि दिवाली तक GST रिफॉर्म्स लाए जाएंगे और रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर टैक्स घटाकर लोगों को बड़ी राहत दी जाएगी। सालाना FASTag पास लॉन्च स्वतंत्रता दिवस से केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे यात्रियों के लिए सालाना FASTag पास शुरू किया है। इसकी कीमत 3000 रुपए तय की गई है और यह पास एक साल तक वैलिड रहेगा। इस पास से यूजर्स 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगे। सरकार का दावा है कि इससे औसतन एक टोल की लागत करीब 15 रुपए पड़ेगी और नेशनल हाईवे पर भीड़ कम होगी। साथ ही बार-बार रिचार्ज करने और टोल पर रुकने की दिक्कत भी खत्म हो जाएगी।