Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Aug-2025

भारी बारिश भी नहीं रोक सकी देशभक्ति का जज्बा तिरंगा यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष के साथ सैकड़ो लोगो ने लगाये देशभक्ति के नारे यूरिया न मिलने पर भड़के किसान किया चक्का जाम कांग्रेस नेताओं का मेला समर्थन 1 महीने में बच्चे नहीं पढ़ पाए हिंदी इंग्लिश तो अतिथि शिक्षकों पर गिरेगी गाज मामूली विवाद में युवक की गुप्ती मारकर हत्या 24 घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार कराटे चैंपियनशिप में बेटियों का दमदार प्रदर्शन जीते ब्रॉन्ज मेडल बुधवार को शहर मे देशभक्ति का जूनून उमडड़ पड़ा। भाजपा ने यहंहा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। भाजपा के घर-घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के पहले इस यात्रा का आयोजन इस बार भव्य तरीके से किया गया। इसमें शामिल होने के लिए विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल यहां पहुंचे। देशभक्ति के नारों गीतों के साथ यात्रा के स्वागत अभिनंदन ने देशभक्ति का माहोल बना दिया। दोपहर लगभग डेढ बजे से शुरू हुई तिरंगा यात्रा साढ़े चार बजे मानसरोवर काम्पलेक्स पर प्रदेश अध्यक्ष के भाषण से संपन्न हुई।इसके बाद हेमंत खण्डेलवाल ने जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित किया और पार्टी की विचारधारा संगठन की मजबूती तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराया गया। बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक यात्रा में भाग लिया और देशभक्ति का माहौल बनाए रखा। इस मौके पर हेमंत खंडेलवाल के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव सांसद विवेक बंटी साहू पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना चौधरी चंद्रभान सिंह विधायक कमलेश शाह एवं अन्य नेतागण उपस्थित रहे। जिले में खाद की पर्याप्त आपूर्ति होने के दावे के बावजूद किसानों को उचित मात्रा में खाद नहीं मिल रही है। बुधवार को परासिया रोड स्थित विपणन संघ के विक्रय केंद्र में किसानों ने वितरण व्यवस्था की सुस्ती के खिलाफ चक्काजाम किया। किसानों का कहना था कि थम्ब इंप्रेशन प्रक्रिया में लंबा समय लग रहा है और एक एकड़ में केवल एक बोरी यूरिया मिल रही है। आनन-फानन में एसडीएम और पुलिस पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। शाम को कांग्रेस नेता निगम अध्यक्ष सोनू मागो के नेतृत्व में विक्रय केंद्र पहुंचे और किसानों के साथ विरोध जताते हुए धरने पर बैठे। करीब एक घंटा चले विरोध के दौरान नेताओं ने काउंटर बढ़ाने और थम्ब इंप्रेशन व्यवस्था पर सुधार की मांग की। मौसम में बारिश शुरू होने और फसलों की बढ़ती जरूरत के बीच किसान और नेताओं की नाराजगी तेज रही। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कक्षा 3 4 5 के बच्चों की हिंदी और इंग्लिश पढ़ाई में सुधार न होने पर अतिथि शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। कलेक्टर ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों पाठ्यपुस्तकों के समय पर वितरण और रीमेडियल क्लासेस अनिवार्य करने पर जोर दिया। नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए अतिरिक्त कक्षाओं और रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बीईओ एपीसी बीआरसीसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम छुई में मामूली विवाद के चलते एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना 11 अगस्त की रात हुई जब रंजीत उर्फ करन भारती के घर पहुंचकर आरोपियों ने दरवाजा खुलवाया और सीने में गुप्ती मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों सुमर यादव अतर यादव आकाश यादव और निहाल मालवी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि चारों ने पूर्व विवाद के चलते रंजीत की हत्या की योजना बनाई थी। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त गुप्ती मोटरसाइकिल और अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 8 से 10 अगस्त तक आयोजित ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कराटे कप चैंपियनशिप में छिंदवाड़ा की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। देश के 23 राज्यों व पारा मिलिट्री फोर्स के 2000 से अधिक खिलाड़ियों के बीच सीनियर कुमिते वर्ग में रजनी नवरेती और रोशनी परतेती ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। रजनी ने आईटीबीपी और रोशनी ने असम राइफल्स की खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी लेकिन मामूली अंकों से फाइनल में जगह नहीं बना पाईं। उनकी सफलता पर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ने बधाई दी है। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में बच्चों और शिक्षकों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति चौक से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक अनगढ़ हनुमान मंदिर चौक से होकर दशहरा मैदान में संपन्न हुई। विद्यालय प्रशासिका डॉ. विजया यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के साथ देशभक्ति के नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। पुलिस ग्राउंड में बुधवार को फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर शिलेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता भी उपस्थित रही। रिहर्सल में सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन और समन्वय के साथ अभ्यास किया। अधिकारियों ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देते हुए कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। छिंदवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम की तत्परता से एक बस में छूटा युवक मनीष भलावी का महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों से भरा बैग सुरक्षित लौटाया गया। सी.सी.टी.वी. जांच और बस संचालक से संपर्क कर बैग की लोकेशन पता कर उसे पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया। मनीष ने सभी कागजात चेक कर पूरी तरह सुरक्षित पाए और पुलिस की सराहना की। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। समाज के अग्रज और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का बुधवार को खंडेलवाल समाज ने भी भावभीना अभिनंदन किया। समाज अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल और सचिव अखिलेश खंडेलवाल के संयोजन में खंडेलवाल नवयुवक मंच के बैनर तले जिला अस्पताल के सामने शानदार मंच का निर्माण कर स्वागत किया गया।पूरे जिले से समाज बंधु पधारे। साथ ही राम मेडिकल परिवार की ओर से आए हुए अतिथियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान में रामजी खंडेलवाल प्रवीण खंडेलवाल की ओर से 51 किलो फूलों से बनी 10 फिट लंबी माला पहनाई गई। इस दौरान मनोहर जुटाटेभगवान राजेंद्र जुगल अनिल विनोद आदि मौजूद रहे। शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर पालिका निगम ने जेल बगीचा सब्जी मंडी में संचालित “थैला बैंक” का व्यापक प्रचार किया। इस पहल के तहत नागरिकों को उचित मूल्य पर कपड़े के थैले उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि पॉलीथिन के उपयोग को रोका जा सके। अभियान के दौरान स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन और सिद्धिविनायक वेस्ट मैनेजमेंट की टीम ने दुकानदारों और ग्राहकों को थैला बैंक की सुविधा की जानकारी दी। नगर निगम ने अपील की कि बाजार जाते समय कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं और पॉलीथिन से परहेज करें।