Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Aug-2025

वैनगंगा में डूबने से तीन युवकों की मौत 22 घंटे बाद मिला आखिरी शव नहाने के दौरान हुआ हादसा फावड़े से सिर पर वारकर की गई थी राजेंद्र उर्फ राजू राहंगडाले की हत्या हर घर तिरंगा अभियान : नगर में तिरंगा रैली निकालकर दिया देश भक्ति का संदेश जिले के रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम बेनी में वैनगंगा नदी नहाने गए तीन युवक डूब गए। घटना मंगलवार शाम करीब 4.30 से 5 बजे के बीच राममंदिर घाट पर हुई। बुधवार को लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों के शव बरामद कर परिजनों को सौंपे गए।जानकारी के अनुसार मोहित बुर्डे राकेश अखिल और रिश्तेदार चमनलाल नदी में नहाने पहुंचे थे। नहाते समय एक के बाद एक तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। चमनलाल ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए।मंगलवार को ही घटना की सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ पुलिस बल और क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंचे। देर रात 10 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला अंधेरा बढऩे पर अभियान को रोकना पड़ा। बुधवार सुबह 6 बजे से खोजबीन दोबारा शुरू की गई। पुलिस ने हत्या और साक्ष्य नष्ट करने के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए मात्र दो दिन में मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना 8 अगस्त की रात सी.एम. राईज स्कूल खैरलांजी में हुई थी जहाँ काम को लेकर हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। उक्त मामलें में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी अभिषेक चौधरी द्वारा थाने में प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले की जानकारी साझा की गई। जानकारी के अनुसार मृतक राजेन्द्र उर्फ राजू राहंगडाले और आरोपी नीलेश चौड़े दोनों टाइल्स लगाने का काम करते थे। 8 अगस्त की रात लगभग 8:30 बजे काम न करने और पैसों के विवाद को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। गुस्से में नीलेश ने कमरे में रखे लोहे के फावड़े से राजू के सिर पर लगातार वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान 10 अगस्त को उसकी मौत हो गई। हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को अलग-अलग स्थानों से तिरंगा रैली निकाली गई। रैली के दौरान नागरिकों को संदेश दिया गया कि तिरंगा झंडा हमारे देश की आन-बान और शान है। हमें इसका सम्मान करना चाहिए और इसकी गरिमा कभी भी कम नहीं होने देना चाहिए। रैली के दौरान नागरिकों को स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।सुबह करीब 11 बजे हनुमान चौक से ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवानों को समर्पित तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह आयोजन जिला प्रशासन और बालाघाट टैलेंट संस्था द्वारा किया गया था। इस यात्रा में स्कूली छात्र-छात्राएं प्रशासनिक अमला स्वयं सेवी संस्थान के पदाधिकारी सहित आम लोग भी शामिल हुए। नगर भ्रमण के बाद यह यात्रा उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में पहुंचकर समाप्त हो गई।इसी तरह शाम के वक्त जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से पुलिस लाइन से तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। स्व-सहायता समूह व रसोईयां बहनों ने चार माह से खाद्यान की राशि व मानदेय का भुगतान नहीं होने से १३ अगस्त को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को अपनी समस्याओं व बकाया राशि का भुगतान शीघ्र कराये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंची समूह की महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना अंतर्गत शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक स्कूलों में मध्यान्ह भोजन व आंगनबाड़ी केन्द्रों में सांझा चूल्हा योजना चलाई जा रही है। जिसमें स्व-सहायता समूह की महिलाओं व रसोईयां द्वारा बच्चों को भोजन खिलाया जा रहा है। लेकिन शासन द्वारा अप्रैल माह से राशि का भुगतान नहीं किया गया है। उधारी में सामान लेकर बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराया जा रहा है। वहीं शासन द्वारा 15 अगस्त को बच्चों को विशेष भोज कराने का आदेश जारी किया गया है ऐसी स्थिति में हम बच्चों को कैसे विशेष भोज करा पाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्य के अलावा बीएलओ का कार्य कराया जा रहा है। जिसका आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुये आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बीएलओ का कार्य नहीं कराये जाने व एफआरएस प्रणाली प्रणाली को तत्काल बंद कराये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिक एकता युनियन के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान संगठन की अध्यक्ष अंजली बिसेन ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रेकर एवं फेस केप्चर को लेकर टीएचआर वितरण करने में हितग्राही द्वारा काफी समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र के ऑनलाइन व ऑफलाइन काम अधिक होने के कारण हमें बीएलओ का कार्य करने में परेशानी होती है। बीएलओ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी न लगाया जाए। हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के तहत 13 अगस्त को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरेगांव मेंनिकली गई तिरंगा यात्रा स्कूली बच्चों के साथ ग्राम का भ्रमण कर बच्चों के द्वारा नारा लगाकर कहा कि आसपास स्वच्छता रखें गांव की सफाई रखें यह अभियान लोगों के देशभक्ति की भावनाओं को जागृत के साथ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा दें देगा देश प्रेम देश सेवा और अपने ग्राम को साफ सुथरा बनाए रखने का संदेश दिया जिसमें स्वतंत्रता के सार को स्वच्छता और सुजलता की संकल्प के साथ जोड़ा गया इसी तरह इस रैली के माध्यम से जन सामान्य को घर-घर जाकर तिरंगा वितरण एवं स्वतंत्रता के प्रति जागरूक किया गया इस तिरंगा रैली में विद्यालय के प्राचार्य पीएल बिसेन एवं समस्त स्टाफ सरपंच ग्राम पंचायत चरेगांव श्रीमती मीना बिसेन ग्राम पंचायत के पंच जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण शामिल रहे