मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर पैदल मार्च कर रहे कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस आका्रेशित दिखी। इसे केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की तानाशाही बताते हुए कांग्रेस ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने राजीव भवन से रैली निकालकर ईएलसी चौक पर पुतला दहन कर राहुल गांधी की गिरफ्तारी का विरोध किया। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कहा कि वोट चोरी का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताअेां की आवाज को सरकार दबाना चाह रही इसीलिये वह राहुल गांधी व श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा सहित इंडिया गठबंधन को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी अपने देानों नेताओं की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है। पांढुर्णा तहसील के मोहगांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने स्थानीय किसान विनोद पांडे के कोठे में बंधी दो बकरियों को मार डाला और चार अन्य को घायल कर दिया। इससे पहले 12 दिन पहले भी इसी क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने गाय के दो बछड़ों को घायल किया था। आवारा कुत्ते अब गली-मोहल्लों और खेतों में घूम रहे हैं जिससे किसान और स्थानीय लोग भयभीत हैं। प्रभावित किसानों ने मोहगांव नगर परिषद से कुत्तों की रोकथाम और पकड़ की मांग की है। मोहखेड थाना अंतर्गत जमीनी विवाद और जादू-टोना के शक में बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना के कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी सेवाराम को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। मृतक देवाराम जंगल में पाया गया था सिर पर कई गंभीर चोटें थीं। आरोपी ने पिछले विवाद और रंजिश का हवाला देते हुए अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है। सोमवार को कलेक्ट्रेड़ कार्यालय में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने समय सीमा की बैठक ली ।श्री सिंह ने शिक्षा विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि पिछली बैठक में सभी स्कूलों में रेमेडियल क्लासेस शुरू करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अब तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ है। कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक का एक इन्क्रीमेंट रोकने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने अतिथि शिक्षकों की लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी जगह योग्य शिक्षकों को नियुक्त करने का आदेश दिया ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो