Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Aug-2025

भैरुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम नीलकंठ में 10 अगस्त को नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला सामने आया। परिजनों का आरोप है कि गांव की ही रानी सरस्वाल के पुत्र शिवा सरस्वाल ने बालिका को बहला-फुसलाकर ले गया। घटना के दो घंटे बाद भी कोई सुराग न मिलने पर ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों लोग थाने पहुंचकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे और पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए। परिजनों ने आरोप लगाया कि रानी सरस्वाल आपराधिक प्रवृत्ति की महिला है और गांव में आतंक फैलाए हुए है। 24 घंटे बीतने के बाद भी बालिका का कोई पता नहीं चला। थाने का घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और आरोपी युवक शिवा सरस्वाल की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि बालिका को सुरक्षित बरामद करने और आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।