वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देश पर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक देशभर की ग्राम पंचायतों में चल रहे वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान में मध्यप्रदेश की 23043 पंचायतों में बैंक शिविर लगाए जा रहे हैं। अभी तक 12 हजार से अधिक पंचायतों में शिविर आयोजित हो चुके हैं। सोमवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ज़ोनल ऑफिस में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) और पत्र सूचना कार्यालय (PIB) भोपाल की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई। इसमें एसएलबीसी संयोजक धीरज गोयल एसबीआई भोपाल मंडल के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा उप महाप्रबंधक प्रमोद मिश्रा और पीआईबी के निदेशक मनीष गौतम सहायक निदेशक अजय प्रकाश उपाध्याय सहायक निदेशक समीर वर्मा और अन्य अधिकारी शामिल थे ।