Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Aug-2025

बाघ के मौत मामले में छोटे के खिलाफ कार्यवाही बड़े अधिकारियों पर नहीं सहकारी समिति कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन आवेदन निवेदन के बाद भी नहीं हो पाया समस्याओं का निराकरण लालबर्रा क्षेत्र के सोनेवानी अभ्यारण केन्द्र में मादा बाघ की मौत के मामले में वन विभाग के छोटे कर्मचारियों पर की गई कार्यवाही व बड़े अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने पर मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले 11 अगस्त को रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया है। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि 27 जुलाई को लालबर्रा के सोनेवानी अभ्यारण्य केन्द्र कक्ष क्रमांक 443 में पोटुटोला नहर के पास नाले में मृत बाघ दिखाई दिया था। बाघ के शव को डिफ्टी रेंजर टीकाराम हनोते व वनरक्षक हिमांशु घोरमारे के कहने पर सुरक्षा श्रमिक चौकीदारों ने 29जुलाई को जलाकर नष्ट कर दिया था। इस मामले में अब तक 6चौकीदार व श्रमिकों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना के बाद निलंबित किये गये डिप्टी रेंजर व वनपाल अब भी फरार है। मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रांतीय आव्हान पर सोमवार को मुख्यमंत्री व सहकारिता मंत्री के नाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सहकारी समिति कर्मचारियों द्वारा वर्ष २००८ से लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। लेकिन शासन द्वारा मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है। किसानों को खाद की समस्या न हो इसे ध्यान में रखते हुये रोपाई के समय सहकारी समिति के कर्मचारियों द्वारा काम बंद हड़ताल नहीं किया गया है। उन्होंने शासन को चेतावनी दी है कि २१ अगस्त तक हमारी मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो २२ अगस्त को जिले के सभी १२६ सहकारी समितियों में ताला बंदी कर हड़ताल की जावेगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 27 में समस्याओं का निराकरण और विकास कार्य नहीं होने से न केवल वार्डवासी बल्कि पार्षद भी नाराज है जिसके विरोध में पार्षद ने 12 अगस्त से नगर पालिका के सामने बेमियादी हड़ताल करने की चेतावनी दी है।सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए पार्षद आशुतोष डहरवाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा उनके वार्ड के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। बिजली पानी सडक़ नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं के कार्यों को महत्व नहीं दिया जा रहा है। जिसके विरोध में वे 12 अगस्त से नगर पालिका के सामने बेमियादी हड़ताल प्रारंभ कर रहे हैं।पार्षद का कहना है कि हाल ही में 16 जुलाई 4 अगस्त को भी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिया गया था। लेकिन नगर पालिका ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। घर-घर तिरंगा अभियान के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कटंगी मुख्यालय में तिरंगा यात्रा निकालकर नगर का भ्रमण किया गया। ब्लॉक युवा समन्वयक कटंगी के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा शासकीय कन्या माध्यमिक शाला से प्रारंभ हुई जो नगर भ्रमण के बाद पुन: विद्यालय में पहुंचकर समाप्त हो गई। इस तिरंगा यात्रा में स्कूली विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी व अन्य शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान देशभक्ति के नारे लगाए गए। मध्यप्रदेश के यशसस्वी माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा चलाया गया नशा मुक्ति अभियान के तर्ज मे लामता तहसील के ग्राम पंचायत टाकाबर्रा के ग्राम खुरसोडा मे ग्रामीणों ने नशा मुक्ति को लेकर बैठक आहूत कर शराब बंदी करने का सर्व सम्मिति से फैसला लिया हैँ कि ग्राम खुरसौडा मे शराब बंदी किया जावे जिसमे ग्रामीणों ने बैठक मे फैसला लिया हैँ कि गांव मे कोई भी शराब नहीं बनाएगाया शराब बेचेगा अथवा शराब पीकर लड़ाई झगड़ा एवं सड़क मे शराब पीकर गाली गलौच करने वाले पर समाज के द्वारा दंडित किया जावेगा।ग्रामीणों का कहना है कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए सामूहिक निर्णय लिया गया है। शराबखोरी के कारण गांव मे अक्सर अशोभनीय घटनाएं होती हैं जिससे समाज पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। तथा शराब खोरो द्वारा पत्नी बेटे बेटी को अपमानित होना पड़ता हैँ महिलाओं-युवतियों के साथ छेड़छाड़ अभद्रता की घटनाएं भी होती हैं। इन्ही सब कारणों को लेकर ग्रामीणजनों ने नशा मुक्त ग्राम बनाने का फैसला लिया हैँ।