जबलपुर की जिला सेंट्रल जेल में 11 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चिकित्सा प्रकोष्ठ जबलपुर द्वारा किया गया। इस शिविर में 10 अलग-अलग विधाओं के चिकित्सकों ने सेवाएं दीं। मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं। स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस का धरना जबलपुर के रांझी में स्मार्ट मीटर से आ रहे भारी बिजली बिलों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमपीईबी कार्यालय के सामने धरना दिया। पूर्व कांग्रेस सचिव सुधीर सोनू दुबे ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर से बिलों में अनाप-शनाप बढ़ोतरी हो रही है और बिना सूचना बिजली काट दी जाती है। उन्होंने मांग की कि स्मार्ट मीटर के साथ चेक मीटर भी लगाए जाएं और नए कनेक्शनों में पुराने मीटर ही दिए जाएं। सिहोरा में बैंक डकैती 12 किलो सोना लूटा सिहोरा के खितौला में सोमवार सुबह पांच बदमाशों ने कट्टे की नोक पर स्मॉल फाइनेंस बैंक (इसाफ बैंक) से 12 किलो सोना और नकदी लूट ली। बदमाशों ने बैंक मैनेजर को धमकाकर स्टांग रूम खुलवाया और फरार हो गए। पुलिस ने जिलेभर में चेकिंग प्वाइंट लगा दिए हैं और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। भाजपा नेता पर मुस्लिम महिलाओं की शिकायत जबलपुर में मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिलाओं का आरोप है कि शादी के बाद भी उनके नाम से पैसे निकाले गए और जब उन्होंने पैसे की मांग की तो भाजपा नेता ने गाली देकर भगा दिया। परेशान होकर महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंचीं और कार्रवाई की मांग की।