Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Aug-2025

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे भाजपा में शामिल हो जाएं लेकिन “मैं हेमंत बिस्वा शर्मा थोड़ी हूं।” उन्होंने ईडी-सीबीआई पर राजनीतिक लाभ के लिए विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सभी कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत होती है और कानून सबके लिए बराबर है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने 15 अगस्त को राज्य की सभी मस्जिद मदरसा और दरगाह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश दिए। अध्यक्ष सलीम राज ने लोगों से देशभक्ति एकता और भाईचारे का संदेश देने की अपील की। बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-2 पर हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में चढ़ते समय मानिकपुर निवासी अमरेंद्र प्रसाद का पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गिरकर घायल हो गया। रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत उसे सिम्स अस्पताल पहुंचाया