Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
11-Aug-2025

अमेरिका पर जवाबी टैरिफ की तैयारी में भारत अमेरिका द्वारा भारतीय स्टील एल्युमिनियम और कई अन्य प्रोडक्ट्स पर 50% तक इम्पोर्ट ड्यूटी लगाने के बाद भारत भी पलटवार की तैयारी में है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत चुनिंदा अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 50% तक टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ के खिलाफ भारत का पहला औपचारिक जवाब होगा। ट्रम्प ने 31 जुलाई को सभी भारतीय प्रोडक्ट्स पर 25% टैरिफ लगाया था इसके बाद 6 अगस्त को रूस से ऑयल इम्पोर्ट को लेकर भारत पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ भी लगाया। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 80050 के स्तर पर और निफ्टी 50 अंक बढ़कर 24400 के ऊपर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान पर हैं जिसमें SBI NTPC और ट्रेंट 1% चढ़े हैं। NSE के PSU बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.5% की बढ़त रही जबकि IT FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट दर्ज हुई। ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल का IPO लॉन्च और 13 अगस्त तक इसमें निवेश किया जा सकेगा। कंपनी इस इश्यू के जरिए ₹1540.65 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। IPO में 2.98 करोड़ शेयर ऑफर किए जाएंगे जिसमें से ₹820 करोड़ के फ्रेश इश्यू और ₹720.65 करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं। कंपनी के शेयर 19 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। सोने-चांदी की कीमत में जोरदार बढ़त पिछले हफ्ते सोना ₹2689 महंगा होकर ₹100942 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी ₹5086 बढ़कर ₹114732 प्रति किलोग्राम हो गई। सोने ने शुक्रवार को ₹101406 का ऑलटाइम हाई छुआ वहीं चांदी 23 जुलाई को ₹115850 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी थी। इस साल अब तक सोना और चांदी के दाम में 33% की बढ़त हो चुकी है। FPI की बड़ी बिकवाली विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त 2025 में अब तक भारतीय शेयर बाजार से करीब ₹18000 करोड़ की निकासी की है। इस साल अब तक उनकी कुल बिकवाली ₹1.13 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक हालिया व्यापारिक तनाव और कमजोर कॉरपोरेट नतीजों ने विदेशी निवेशकों का भरोसा कमजोर किया है। जुलाई में FPI ने ₹17741 करोड़ की बिकवाली की थी जबकि मार्च से जून तक उन्होंने ₹38673 करोड़ का निवेश किया था।