Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Aug-2025

बाजारों में रौनक मिठाइयों की बिक्री में तेजी भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए तैयारियां शुरू कर दीं। इस मौके पर बाजारों में रौनक देखने को मिली राखियों से लेकर मिठाइयों तक की बिक्री में तेजी रही।त्योहार को लेकर मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही वहीं स्टेशन बस अड्डों पर भी यात्रियों की संख्या बढ़ गई कई जगहों पर मुफ्त बस सेवा और महिलाओं के लिए विशेष रियायत की भी व्यवस्था की गई। परंपरा के अनुसार बहनें भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए राखी बांधती हैं बदले में भाई उन्हें उपहार देकर आजीवन रक्षा का वचन देते हैं। शहर के मंदिरों और घरों में भी इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।