वीरता कला और संस्कृति का अनोखा नजारा बना भुजलिया जुलूस तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल लाखों की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा जेवर-नकदी बरामद 108 लीटर अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कार जब्त महिला मोर्चा ने पुलिस कर्मियों को बाँधा रक्षा सूत्र रक्षाबंधन के दूसरे दिन रविवार को शहर में भुजलिया उत्सव धूमधाम से मनाया गया। छोटी बाजार से निकले विशाल जुलूस ने शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया। पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुए चल समारोह में हजारों लोग शामिल हुए और विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं। जुलूस में हाथी-घोड़े पर सवार वीर रणकौशल का प्रदर्शन करते युवा आल्हा गाती महिलाएं और विदूषक लोगों का मनोरंजन करते नजर आए। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर और नारे लगाकर जुलूस का स्वागत किया। जयघोष के बीच पृथ्वीराज सिंह चौहान की चतुरंगिनी सेना का दृश्य आकर्षण का केंद्र रहा। मेन रोड गोलगंज आजाद चौक दीवांचीपुरा होते हुए जुलूस भुजलिया मैदान पहुंचा जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागो महापौर विक्रम आहाके मुख्य रूप से उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा 13 अगस्त को दोपहर 1 बजे विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा स्थानीय माता मंदिर चंदनगांव से प्रारंभ होकर ईएलसी चौक दशहरा मैदान जिला अस्पताल फव्वारा चौक होते हुए शहीद अमित ठेंगे चौक बस स्टैंड पर पहुंचेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने बताया कि नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए 13 अगस्त को दोपहर 1 बजे छिंदवाड़ा आएंगे जहां इमलीखेड़ा चौक पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। स्वागत के बाद वे माता मंदिर चंदनगांव से तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे। यात्रा संयोजक और जिलाध्यक्ष श्री यादव ने जिले के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों मातृशक्ति और नागरिकों से इस राष्ट्र गौरव के आयोजन में शामिल होने की अपील की है। थाना कुंडीपुरा पुलिस ने रक्षाबंधन के दिन हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश मात्र 24 घंटे में कर अपनी सक्रियता का परिचय दिया। श्रीकृष्ण वर्मा के घर से करीब 1.20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सुरजवती भोला यादव और रोहित उर्फ शाहरुख धुर्वे को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो सोने के मंगलसूत्र एक सोने की नाक की लौंग 7700 रुपये नकद और पर्स बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा कल्याणी वरकड़े के मार्गदर्शन में अमरवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 108 लीटर अवैध देशी मसाला शराब व कार जब्त की। मुखबिर की सूचना पर 9-10 अगस्त की मध्यरात्रि को कुदवारी जोड़ पर घेराबंदी कर सफेद अर्टिगा कार को रोका गया जिसमें तीन आरोपी – सचिन दुबे विवेक वर्मा एवं राहुल सिंगारे – सवार थे। कार से 4 बोरियों में भरी कुल 600 क्वार्टर 180 एमएल देशी मसाला शराब जिसकी कीमत लगभग ₹60000 आंकी गई बरामद हुई। आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने शहर के तीनों थानों में पहुँचकर पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बाँधा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बहनों ने नारियल रुमाल और मिठाई भेंट कर भाई-बहन के इस त्यौहार को मनाया। कार्यक्रम के दौरान भारत माता का छायाचित्र भेंट किया गया और “एक पेड़ बहन के नाम” अभियान के तहत थाना प्रांगण में तुलसी बेलपत्र सामी सहित छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने बताया कि यह पहल पिछले पाँच वर्षों से लगातार की जा रही है जिससे त्यौहार पर घर न जा पाने वाले पुलिस कर्मियों की कलाई सूनी न रहे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा सके। कला में सजी किसान भुजालिया और राखी की झलक आदर्श फाउंडेशन माय भारत के विकास एमएफकेटस और टी वर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में “किसान भुजालिया और राखी” विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने किसान जीवन ग्रामीण संस्कृति और भाई-बहन के रिश्ते को रंगों में जीवंत किया। रोहिणी वंदे भारत अफान खान और देव ने प्रथम जैनब और हीरा खान ने द्वितीय तथा अब्दुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेडल एक्स मैक्स इंश्योरेंस और सर्टिफिकेट जय श्री बालाजी इंटरप्राइजेज द्वारा प्रदान किए गए। रक्षाबंधन पर वूमन विंग ने पुलिसकर्मियों को बांधा ‘सुरक्षा सूत्र’ मध्यप्रदेश पुलिस सूबेदार स्वर्गीय नरेंद्र सिंह बैस मेमोरियल फाउंडेशन छिंदवाड़ा वुमन युथ विंग ने रक्षाबंधन के अवसर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। ‘सुरक्षा बंधन’ अभियान के तहत सड़क चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन के शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने में पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा को सम्मान देना रहा। यह आयोजन शाम सात बजे सत्कार तिराहा से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानों पर किया गया। वूमन विंग की सदस्याओं ने पुलिसकर्मियों का तिलक-अभिनंदन कर उन्हें त्योहार की शुभकामनाएं दीं।