Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
09-Aug-2025

आज 9 अगस्त 1942 के ऐतिहासिक भारत छोड़ो आंदोलन की याद में देशभर में त्याग और साहस को सलाम किया गया। इसी कड़ी में शहीद स्मारक तिलक भूमि और गांधी स्मारक में श्रद्धापूर्वक ध्वज वंदन हुआ। इस अवसर पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने एक नया और सशक्त संकल्प लिया गया – ‘वोट चोरों – सत्ता छोड़ो’। यह नारा जनहित ईमानदारी और सच्चे लोकतंत्र की बहाली का प्रतीक बन गया है। यह सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि जनता की आवाज है जो भ्रष्टाचार मुक्त शासन और जनता के अधिकारों की सुरक्षा की मांग कर रही है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस केन्द्रीय कारागार में शनिवार को रक्षाबंधन पर बंदी भाईयों की कलाई पर राखी बंधते ही उनकी आंखें छलछला गई। जेल की विेशेष मुलाकात में तीन हजार से अधिक बहनों ने जेल परिसर में पहुंचकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने पर्व पर बंदियों को अपनी बहनों एवं बहनों को अपने भाईयों से रक्षा बंधन त्यौहार में राखी बांधने के लिए विशेष मुलाकात की व्यवस्था की थी। मिलिट्री इंटेलिजेंस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक रिटायर्ड फौजी को दबोच लिया है। आरोपी राजेश कुमार राजभर जो मिलिट्री हॉस्पिटल से सेवानिवृत्त हुआ था पिछले कुछ सालों से लोगों को सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए ऐंठ रहा था। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने आरोपी को पकड़ा। उसके पास से कई फर्जी नियुक्ति पत्र भी बरामद हुए हैं। आरोपी ने अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों से लगभग 45 लाख रुपए की ठगी की है हाउसिंग बोर्ड के एक अधिकारी को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। संजीवनी नगर स्थित कार्यालय में पदस्थ अमन कोष्ठ ने महाराजपुर में एक मकान के नामांतरण के लिए हाकम साहू से रिश्वत की मांग की थी परेशान होकर हाकम साहू ने लोकायुक्त संगठन में शिकायत की। योजना बनाकर लोकायुक्त टीम ने अमन कोष्ठ को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया और घूस की रकम जब्त कर ली अमन कोष्ठ पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है जिले के घंसौर गांव में सरपंच पति दुर्गेश पटेल ने गांव के ही मुन्ना चौधरी बाबा चौधरी भोला चौधरी जितेंद्र चौधरी और रम्मू चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पटेल के अनुसार ये लोग अक्सर शराब पीकर झगड़ा करते हैं और झूठी शिकायतें दर्ज कराकर सरकारी अनुदान से समझौता कर लेते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 8 महीने पहले परिवारिक विवाद में एक महिला की मौत हो गई थी जिसकी हत्या का आरोप चौधरी परिवार पर है। अब वे पुलिस पर दबाव बनाकर दुर्गेश पटेल और गांव वालों को इस मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। पटेल ने पूर्व पार्षद सरन चौधरी पर भी इन लोगों को बहकाने और सरकारी अनुदान में से पैसे लेने का आरोप लगाया है।