Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
09-Aug-2025

कार-बाइक की भिड़ंत में युवक की कटी गर्दन हालत गंभीर आदिवासी समाज ने उठाईं जमीन और अधिकारों की मांगें भाइयों की कलाई पर बहनों ने बांधे रक्षा सूत्र 300 से ज्यादा बहनों ने सांसद को बांधी राखी जिला जेल में बहनों ने बंदियों को बांधी राखी पांढुर्णा तहसील के सिराठा गांव के पास शनिवार दोपहर कार और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। चाटवा निवासी निलेश पुरुलाल उईके की गर्दन कांच से कट गई जबकि नंदनवाड़ी निवासी शिशुपाल मर्सकोले का पैर टूट गया। हादसे के बाद कार चालक ने तत्परता और मानवता दिखाते हुए दोनों घायलों को पांढुर्णा सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में नागपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद कार चालक द्वारा घायलों की जान बचाने के प्रयास की सराहना की जा रही है। आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को रानी दुर्गावती चौक से दशहरा मैदान तक रैली निकाली गई जिसमें आदिवासी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रैली में विभिन्न आदिवासी समूहों ने हिस्सा लेकर अपनी एकता और संस्कृति का परिचय दिया। इस अवसर पर गोंडवाना पार्टी के जिला अध्यक्ष ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मानसरोवर के पास एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से जमीनों के अधिकारों की रक्षा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार तथा पारंपरिक अधिकारों के सम्मान की बात शामिल है। समाज के जिलाध्यक्ष ने सरकार से अपील की है कि वह आदिवासी समाज की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और ठोस कदम उठाए। भाई बहन के अटूट विश्वास प्रेम का पर्व रक्षा बंधन पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद बहन के सुख दुख में रक्षा का वचन दिया। साथ ही राखी पर्व को पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ भी जोड़ा गया जहां विश्वकर्मा परिवार के बच्चो ने एक दूसरे को पौधा भेंट कर प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश दिया। इस पहल ने रक्षाबंधन को हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का उत्सव भी बना दिया। सांसद बंटी साहू ने रक्षाबंधन पर्व पर कुसमेली टेकड़ी पर बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाए। हर वर्ष की तरह इस साल भी राखी पर ये विशेष कार्यक्रम किया गया। 300 से ज्यादा बहनों ने उपस्थित होकर राखी बांधी। बहनों ने स्नेहपूर्ण वातावरण में सांसद को रक्षासूत्र बांधे। सांसद ने भी अपनी बहनों के स्नेह को स्वीकारा और उन्हें अपनी तरह से उपहार दिए। पुलिस विभाग की महिला पुलिस कर्मियों ने भी सांसद को रक्षासूत्र बांधे। रक्षा बंधन के अवसर पर जिला जेल में बहनों ने बंदियों की कलाई पर राखी बांधकर उनका मनोबल बढ़ाया। बहनों ने तिलक कर मिठाई खिलाई इस दौरान बंदियों की आंखें नम हो गईं और माहौल भाई-बहन के स्नेह से सराबोर रहा। जेल प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बंदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के पावन अवसर पर सकल जैन समाज श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा रक्षाबंधन महापर्व के साथ श्री श्रेयांसनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया। गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालय में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने पूजन विधान में भाग लेकर मंगलगान किया। इस दौरान रक्षा सूत्र बांधकर जिनशासन व साधर्मियों की रक्षा का संकल्प लिया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा पंडित नेहरू हायर सेकेंडरी स्कूल में आज़ादी पर्व तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रचार अधिकारी राम सहाय प्रजापति विद्यालय संचालक अखिलेश चौहान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य श्यामल राव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। छात्रों ने तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति नारों से वातावरण गुंजायमान किया। छात्रों के लिए आज़ादी के इतिहास पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।