ट्रम्प बोले- टैरिफ से रोज करोड़ों डॉलर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने शुक्रवार को दावा किया है कि टैरिफ से शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है और हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। साथ ही सैकड़ों अरब डॉलर देश की तिजोरी में आ रहे हैं उन्होंने सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर कहा कि अगर किसी अतिवादी वामपंथी कोर्ट ने इस वक्त टैरिफ के खिलाफ फैसला सुनाया तो इतनी बड़ी रकम और सम्मान को वापस पाना मुश्किल होगा। ChatGPT-5 पर ऑल्टमैन बोले- हमने क्या बना दिया चैटजीपीटी जैसे बॉट बनाने वाली कंपनी OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपनी कंपनी के नए AI मॉडल ChatGPT-5 की तुलना मैनहट्टन प्रोजेक्ट से की है। इस प्रोजेक्ट में सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान दुनिया का पहला परमाणु बम बनाया गया था उन्होंने ये भी कहा कि ChatGPT-5 को टेस्ट करते वक्त उन्हें ऐसा लगा जैसे वो खुद बेकार हो गए हों। सैम ऑल्टमैन की इस बात ने AI के संभावित खतरों को लेकर नई बहस छेड़ दी है। गडकरी का दावा E20-पेट्रोल से किसी गाड़ी में समस्या नहीं: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने E20 पेट्रोल को लेकर हो रही आलोचनाओं पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आज (8 अगस्त) दिल्ली में हुए एक इवेंट में कहा कि अगर किसी को लगता है कि E20 पेट्रोल से गाड़ियों में दिक्कत हो रही है तो वो एक भी ऐसा उदाहरण पेश करे। उन्होंने दावा किया कि अब तक किसी भी गाड़ी में इस फ्यूल से कोई समस्या सामने नहीं आई है। उज्जवला सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी मिलती रहेगी LPG सिलेंडर को सब्सिडी में बेचने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए तेल कंपनियों को सरकार ₹30 हजार करोड़ देगी। यह राशि कंपनियों को 12 किश्तों में दी जाएगी इसके अलावा उज्ज्वला योजना की सब्सिडी जारी रखने के लिए ₹12 हजार करोड़ भी मंजूर किए गए हैं। आज यानी 8 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई है। HR-हेड के साथ रोमांस करते वायरल-CEO अब नए विवाद में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से वायरल हुए टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के पूर्व CEO एंडी बायरन अब नए विवाद में घिर गए हैं। इस बार बायरन पर एक एडल्ट कंटेंट बनाने वाले प्लेटफॉर्म ओनली-फैंस के साथ जुड़े होने की खबर है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोल्डप्ले कॉन्सर्ट विवाद के बाद बायरन ने ओनली-फैंस से जुड़ीं मॉडल्स के साथ वीडियो कॉलिंग और एक्सक्लूसिव इंटिमेट वीडियो के लिए 22 दिन में 2.5 लाख डॉलर (करीब 2.2 करोड़ रुपए) सब्सक्रिप्शन पर खर्च किए हैं।