त्यौहारों पर भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे मेडिकल कॉलेज के मजदूर धरने पर बैठे बहू ने भतीजे के साथ मिलकर रची थी सास की हत्या की साजिश विधायक कमलेश शाह ने सुनी जनता की समस्याएं आंगनवाड़ी में बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन पर्व शांति और सौहार्द्र के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च मेडिकल कॉलेज में कार्यरत मजदूरों को पिछले 3 से 4 महीने से भुगतान नहीं मिला है जिससे नाराज़ होकर वे गुरुवार सुबह कॉलेज के गेट के सामने हड़ताल पर बैठ गए। मजदूरों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद सिर्फ आश्वासन ही मिला है लेकिन वेतन अब तक नहीं दिया गया। आर्थिक तंगी के कारण उनके परिवार परेशान हैं और त्योहारों के समय खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। मजदूरों ने मांग की है कि जल्द से जल्द उनके लंबित भुगतान किया जाए अन्यथा आंदोलन को तेज किया जाएगा। परासिया थाना क्षेत्र के न्यू चीफ हाउस वार्ड क्रमांक 16 में हुई वृद्धा विमला सनोडिया की हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतिका की बहू कल्पना सनोडिया और उसके परिचित अभिषेक श्रीवास्तव ने लूट के इरादे से हत्या की साजिश रची थी आरोपी अभिषेक ने अपने साथियों रहीम भूरा और नाहिद के साथ मिलकर पहले घर की रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी घर से नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज तकनीकी विश्लेषण और सूचना तंत्र की मदद से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर फोन कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की। विधायक ने किसानों को यूरिया आपूर्ति को लेकर आश्वस्त किया और आयुष्मान योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने रक्षाबंधन पर बहनों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई राशि की जानकारी साझा की। गुरुवार को चंदन गांव के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में बच्चों ने भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया। बच्चों ने राखी बंधवाई तिलक लगाया और बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में पार्षद दिवाकर सदारंग भाजपा नेता रोशन सिंगनापुरे सहित कई स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे। मातृ शक्तियों ने भी बच्चों के साथ मिलकर त्योहार की खुशियां बांटी। अंत में पार्षद ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। रक्षाबंधन भुजलिया और विश्व आदिवासी दिवस जैसे आगामी त्योहारों को लेकर शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर शहर के प्रमुख स्थानों से होकर निकला। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन और एएसपी आयुष गुप्ता के नेतृत्व में यह अभियान संचालित हुआ। फ्लैग मार्च में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस बल की भागीदारी रही। पुलिस ने आम नागरिकों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है। शहर के वार्ड नंबर 44 में स्थित राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में मंडल महिला मोर्चा की टीम ने हरियाली महोत्सव के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माया बंन्देवार ने की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाए गए। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा लाडली बहनों के खाते में राशि हस्तांतरित किए जाने पर मातृशक्तियों ने आभार व्यक्त किया। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गरिमा दामोदर सहित कई महिला सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। छिंदवाड़ा जिले के विद्यार्थियों की शैक्षणिक समस्याओं के निराकरण हेतु जे.बी.डी. ग्रुप द्वारा गुरूवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में स्कॉलरशिप व हॉस्टल राशि की देरी एमपी टास्क पोर्टल की बंदी राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय की एलएलएम फीस में कटौती छात्रावासों में सीट बढ़ाने और जनजातीय अधीक्षकों की अनिवार्यता जैसे मुद्दों को उठाया गया। साथ ही विश्वविद्यालय के नाम में महाराजा जोड़ने की मांग भी की गई। छात्र प्रतिनिधियों ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की अपेक्षा की है। चोरी की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर थाना कुण्डीपुरा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चार संदिग्धों को रेलवे स्टेशन के पास से हिरासत में लिया। पूछताछ में अमन परतेती राहुल भारती मनोज भलावी और लाला सरेयाम द्वारा पांच मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया गया। आरोपियों ने कुछ वाहन बेच दिए थे जबकि एक को पेट्रोल खत्म होने पर जंगल में छोड़ दिया था। पुलिस ने सभी बाइक आरोपियों से बरामद कर ली हैं। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।