Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
07-Aug-2025

रक्षा बंधन पर्व के लिए गुलजार हुआ बाजार खरीददारी के लिए बढ़ी भीड़ राजस्व अधिकारियों की दूसरे दिन जारी रही हड़ताल पटवारी संघ ने दिया समर्थन अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही दो आरोपी गिफ्तार 60 लीटर कच्ची शराब जब्त भाई-बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षा बंधन 7 अगस्त को बनाया जाएगा। पर्व को लेकर बाजार गुलजार हो गया है। खरीददारी के लिए बाजारों में भीड़ बढऩे लगी है। बाजारों में इस वर्ष कार्टून राखियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बताया गया है कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष राखियों के दामों में करीब 15 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। बावजूद इसके लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं।रक्षाबंधन पर्व को लेकर व्यापारियों ने भी विशेष तैयारियां की है। बिक्री के लिए विशेष प्रकार की राखियां बुलवाई है। इसके अलावा कपड़े सहित गिफ्ट आइटम की भी जमकर खरीददारी की जा रही है। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ द्वारा राजस्व अधिकारियों के न्यायालयीन व गैर न्यायालयीन कर्तव्यों का विभाजन किये जाने की नीति के विरोध में ६ अगस्त से की जा रही काम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। राजस्व अधिकारियों की मांगों को जायज बताते हुये जिले के पटवारी संघ द्वारा भी आंदोलन स्थल सिविल लाईन स्थित सास्कृतिक मंच पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के काम से विरत रहकर हड़ताल पर रहने से राजस्व व तहसील न्यायालय से संबंधित कार्यो के लिये आमजनों को परेशान होना पड़ रहा है। इस दौरान हड़ताल कर रहे राजस्व अधिकारियों ने कहा कि जब तक शासन द्वारा हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है ये हड़ताल जारी रहेगी खैरलांजी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। शराब के परिवहन में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम घुबडग़ोंदी से खैरलांजी की ओर दो युवकों द्वारा बाइक से शराब का परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर ग्राम चिखलाबांध निवासी दीपक मुर्खे और भक्तप्रहलाद खंडाते को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। कलेक्‍टर श्री मृणाल मीना ने 06 अगस्‍त को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा की। कलेक्‍टर श्री मीना ने बैठक में विकासखंडवार मातृ शिशु मृत्‍यु दर की समीक्षा की। इस दौरान उन्‍होंने गर्भावस्‍था एवं प्रसव के उपरांत मातृ शिशु मृत्‍यु दर को कम करने के लिए कारगर प्रयास करने के निर्देश दिए। निमोनिया एवं अन्‍य बीमारियों से शिशुओं की मृत्‍यु को रोकने के लिए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये गए। जिन विकासखंडो में शिशु मृत्‍यु दर अधिक पायी जाएगी वहां के बीपीएम एवं आशा कार्यकर्ता की सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।