Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
07-Aug-2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः उत्तरकाशी में NDRF SDRF व प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर धराली क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही सड़क संचार बिजली पेयजल और खाद्यान्न आपूर्ति की त्वरित बहाली पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने आपदा में 24 घंटे जुटी सभी टीमों के साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में इन दलों की निष्ठा और कार्यकुशलता आपदा प्रबंधन में अनुकरणीय उदाहरण है। राज्य सरकार हर प्रभावित व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।