Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
06-Aug-2025

तबाही में सेना का कैंप भी बहा 10 जवानों समेत 50 से ज्यादा लापता उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर 1.45 बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। खीर गंगा नदी में पहाड़ों से बहकर आए मलबे से गंगोत्री तीर्थयात्रियों के प्रमुख पड़ाव धराली गांव के बाजार मकान और होटल बह गए। सिर्फ 34 सेकेंड में सब कुछ बर्बाद हो गया। धराली के अलावा हर्षिल और सुक्की में बादल फटा है। हर्षिल इलाके में बादल फटने से सेना के 8 से 10 जवानों के लापता होने की खबर है। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर बस पलटी जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर उधमपुर में बुधवार सुबह एक बस पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट्ट ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दक्षिण कश्मीर के अखल में आतंकियों की तलाश लगातार छठे दिन भी जारी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में व्यापक आतंकवाद-रोधी अभियान लगातार छठे दिन भी जारी रहा। सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके की घेराबंदी और कड़ी कर दी है हाइटेक टेक्नीक के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। ड्रोन और हेलिकॉप्टर से सर्चिंग की जा रही है। यहां बारिश भी हो रही है इसके कारण सर्चिंग में परेशानी भी हो रही है। संसद ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने और बढ़ाने की मंजूरी दी संसद ने मंगलवार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि छह महीने और बढ़ाने के लिए वैधानिक प्रस्ताव पारित कर दिया। यह प्रस्ताव मंगलवार को राज्यसभा और पिछले सप्ताह लोकसभा में पारित किया गया था। राज्य सभा में यह प्रस्ताव केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष के हंगामे के बीच पेश किया। सदन ने वैधानिक प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति शासन 13 अगस्त 2025 से छह महीने के लिए बढ़ा दिया जाएगा फिलीपींस के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी फिलीपींस के राष्ट्रपति रोमुआल्डेज मार्कोस जूनियर भारत के 5 दिन के राजकीय दौरे पर हैं। उन्होंंने मंगलवार को PM मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की।प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पीएम मोदी ने पहलगाम हमले की निंदा और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े रहने के लिए फिलीपींस को शुक्रिया कहा। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते (MOUs) साइन हुए। दोनों नेताओं ने एक डाक टिकट भी जारी किया। एंटी-डोपिंग और स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल पर चर्चा संभव संसद के मानसून सत्र का आज 13वां दिन है। लोकसभा में आज नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल 2025 और एंटी-डोपिंग अमेंडमेंट एक्ट पर चर्चा होने की संभावना है। बिल को 23 जुलाई को खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में पेश किया था इन दोनों बिलों पर लोकसभा में कल चर्चा होनी थी लेकिन विपक्ष के बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन मामले पर प्रदर्शन और हंगामे के कारण दोनों बिल पर चर्चा नहीं हो सकी। इसके बाद कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज मन बहुत दुखी है सोनीपत के साहिल ने थाईलैंड में पहलवान को पटका थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में सोनीपत के गांव रेवली निवासी साहिल डागर ने गोल्ड मेडल जीतकर देश और जिले का नाम रोशन किया है। वहीं सोनीपत के ही गांव सिटावली के प्रवीण ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।सोनीपत पहुंचने पर स्वागत किया गया नेतन्याहू ने गाजा पर कब्जे का प्लान बनाया गाजा युद्ध शुरू होने के करीब दो साल बाद इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अब पूरे गाजा पर कब्जा करने की योजना (बिग गाजा प्लान) पर काम शुरू कर दिया है। लेकिन नेतन्याहू के इस बिग गाजा प्लान पर इजराइली सेना सहमत नहीं है इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जमीर ने योजना पर आपत्ति जताई है। इससे इजराइली राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है।