RBI ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया EMI पर असर नहीं पड़ेगा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 5.5% पर बरकरार रखा है। इसका मतलब है कि लोन महंगे नहीं होंगे और लोगों की EMI भी नहीं बढ़ेगी। RBI ने जून में रेपो रेट 0.50% घटाकर 5.5% की थी। यह फैसला मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की 4 से 6 अगस्त तक चली बैठक में लिया गया। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि सभी सदस्य दरों को स्थिर रखने के पक्ष में थे। टैरिफ को लेकर वैश्विक अनिश्चितता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स 250 अंक फिसला हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 80450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 100 अंक लुढ़क कर 24550 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर गिरावट में हैं। हालांकि अडाणी पोर्ट्स एयरटेल और BEL के शेयरों में करीब 2% की तेजी देखी गई है। NSE का रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.6% टूटा है वहीं IT मीडिया मेटल और फार्मा सेक्टर में भी गिरावट दर्ज की गई है। अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 2% की तेजी तिमाही नतीजों का असर अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) के शेयरों में आज 2% की तेजी देखी गई। यह उछाल कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों के चलते आया है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी ने ₹3315 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 6.52% अधिक है। इससे पहले अप्रैल-जून 2024 में कंपनी का मुनाफा ₹3112 करोड़ रहा था। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर और ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने CNBC को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत अच्छा बिजनेस पार्टनर नहीं है और उसके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि भारत रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध मशीन को ईंधन दे रहा है जो अमेरिका के हितों के खिलाफ है। ट्रंप ने घोषणा की कि वे भारत पर 25% टैरिफ लगाने जा रहे हैं जो 7 अगस्त से लागू होगा लेकिन अगले 24 घंटों में इसे और बढ़ाया जाएगा। DHFL घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने धीरज वाधवान की जमानत रद्द की सुप्रीम कोर्ट ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के पूर्व डायरेक्टर धीरज वाधवान की जमानत रद्द कर दी है। उन पर ₹42871 करोड़ के बैंक घोटाले का आरोप है। कोर्ट ने उन्हें दो हफ्ते के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया है। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें बीमारी के आधार पर जमानत दी थी लेकिन CBI ने इस पर आपत्ति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर वाधवान की जमानत रद्द कर दी।