*अब 7 अगस्त से लगेगा ट्रम्प का टैरिफ* भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर आज यानी 1 अगस्त से लगने वाला 25% टैरिफ अब 7 अगस्त से लागू होगा। व्हाइट हाउस ने यह फैसला कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन को नए शुल्क लागू करने की तैयारी के लिए समय देने के लिए लिया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस से व्यापार के चलते भारत पर पेनल्टी लगाने की बात भी कही थी हालांकि इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल भारत से अमेरिका को भेजे जाने वाले दवाइयों कपड़ों और इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स जैसे सामानों पर औसतन 10% टैरिफ लगता है जो अब बढ़कर 25% होने से इनकी कीमतें अमेरिकी बाजार में बढ़ सकती हैं और मांग घट सकती है। --- *गैस सिलेंडर सस्ता हवाई यात्रा महंगी* अगस्त की शुरुआत से आम जनता के लिए कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹34.50 तक सस्ता हो गया है जिससे होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को थोड़ी राहत मिल सकती है। दूसरी ओर एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत ₹2677.88 तक बढ़ गई है जिससे हवाई टिकट महंगे हो सकते हैं। साथ ही UPI एप्स के जरिए अब आप दिनभर में अधिकतम 50 बार ही अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकेंगे क्योंकि आज से यह नई लिमिट लागू हो गई है। --- *अनिल अंबानी को ED का समन* रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ₹3000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में समन भेजा है। उनसे 5 अगस्त को पूछताछ की जाएगी। ED ने पिछले हफ्ते मुंबई और दिल्ली समेत देशभर में अनिल अंबानी से जुड़ी 50 से ज्यादा कंपनियों और लोकेशन्स पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की धारा 17 के तहत की गई थी और 25 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। --- *शेयर बाजार में मिला-जुला रुख* अगस्त के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स 350 अंक की गिरावट से उबरकर 50 अंक की बढ़त के साथ 81230 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 5 अंकों की मामूली तेजी दर्ज की गई है और यह 24760 के स्तर पर है। फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में क्रमशः 2.75% और 2.33% की गिरावट आई है। सनफार्मा टाटा स्टील और टाटा मोटर्स जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट रही जबकि HUL का शेयर 3.85% ऊपर रहा। FMCG सेक्टर में हल्की तेजी देखी गई वहीं ऑटो IT और मेटल सेक्टर में गिरावट जारी रही।