Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
31-Jul-2025

1. विजय सेतुपति पर लगे कास्टिंग काउच के आरोपों पर जवाब: साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति ने हाल ही में उन पर लगे कास्टिंग काउच के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। विजय ने डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं और उन्हें बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा जो लोग मुझे जानते हैं वो इन आरोपों पर हंसेंगे। मुझे खुद पर भरोसा है। विजय ने आगे कहा कि आरोपी महिला बस फेम चाहती थी जो उसे मिल गया। एक्टर की लीगल टीम साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करा चुकी है। 2. अमाल मलिक के डिप्रेशन पर पिता डब्बू मलिक का बयान: म्यूजिक कंपोजर डब्बू मलिक ने अपने बेटे अमाल मलिक के डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात की है। डब्बू ने माना कि उन्होंने अनजाने में अमाल की भावनाओं को नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा कि कभी-कभी माता-पिता एक ही बच्चे को टॉर्च बियरर मान लेते हैं और दूसरे की भावनाएं छूट जाती हैं। उन्होंने अमाल से माफी मांगी और कहा कि पारिवारिक तनाव के बीच संवाद सबसे जरूरी है। 3. सैयारा का टाइटल ट्रैक दर्द की उपज - तनिष्क बागची: म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची ने खुलासा किया है कि उन्होंने फिल्म सैयारा का टाइटल ट्रैक डिप्रेशन में रहते हुए बनाया था। उन्होंने कहा कि उस समय वह दवाइयां ले रहे थे और नींद नहीं आती थी। तनिष्क ने बताया कि इस गाने में उनकी और अन्य कलाकारों की व्यक्तिगत पीड़ा झलकती है और शायद यही कारण है कि यह गाना श्रोताओं के दिल को छू सका। 4. हिट एंड रन केस में एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप गिरफ्तार: गुवाहाटी में हुए एक हिट एंड रन मामले में असम की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को गिरफ्तार किया गया है। 25 जुलाई की रात एक बोलेरो SUV की टक्कर से 21 वर्षीय छात्र समीउल हक की मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी नंदिनी चला रही थीं और टक्कर के बाद वह बिना रुके भाग गईं। समीउल के दोस्तों ने SUV का पीछा कर उसे ट्रैक किया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। 5. पृथ्वीराज सुकुमारन की पत्नी को मिल रही ऑनलाइन धमकियां: एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की पत्नी सुप्रिया मेनन ने इंस्टाग्राम पर एक महिला ट्रोलर का नाम सार्वजनिक किया है जो उन्हें पिछले सात सालों से परेशान कर रही थी। सुप्रिया ने बताया कि यह महिला फर्जी अकाउंट्स से अभद्र टिप्पणियां करती रही है। उन्होंने कहा कि वह इसे नजरअंदाज करती रही थीं लेकिन अब उन्होंने इसे सार्वजनिक करना जरूरी समझा।