Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
31-Jul-2025

हिंदू आस्था का अपमान: चीनी कंपनी बेच रही भगवान की तस्वीर वाला डोरमेट विरोध में पुतला दहन ओरिएण्टल कॉलेज लालबर्रा संचालक पर फीस जमा करने दबाव बनाने का छात्र व पालको ने लगाया आरोप माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला शेरवी मैं नदारत रहते हैं शिक्षक बालाघाट. चीनी कंपनी ने हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुंचाई है। अली एक्सप्रेस नाम की ई-कामर्स कंपनी भगवान की फोटो प्रिंट युक्त डोरमेट को बेच रही है। जिससे हिंदु समाज की आस्था को आघात पहुंचा है। गुरुवार को सकल हिंदु समाज विश्व हिंदु परिषद और ईस्कान संस्था ने इस कंपनी का विरोध जताया। वहीं कंपनी का पुतला दहन कर चीनी कंपनी पर बेन लगाने की मांग की है।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि चीनी कंपनी हिंदु देवी-देवताओं के फोटो प्रिंट युक्त डोरमेट बेच रही है। इससे पूरे हिंदु समाज के आस्था पर चोट पहुंची। ऐसी कंपनी पर न केवल कार्यवाही की जाए। बल्कि उसे प्रतिबंधित भी किया जाए। ताकि भविष्य में इस तरह से कोई भी कंपनी अपने उत्पादों को बेचने के लिए ऐसा कार्य न कर सकें। बालाघाट लालबर्रा के साईं ग्राम बकोड़ा स्थित ओरिएण्टल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी लालबर्रा बालाघाट नामक कॉलेज में 31 जुलाई गुरुवार को दोपहर 01 बजे बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं व पालक कॉलेज परिसर में एकत्रित हुए और कॉलेज संचालक पर तत्काल फीस जमा करने व फीस जमा नहीं करने पर प्रवेश पत्र ना देने का आरोप लगाया है। वहीं उपस्थित छात्रों व पालकों ने बताया की छात्रवृति नहीं आने से कारण कॉलेज संचालक द्वारा फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। : चरेगांव संकुल के अंतर्गत माध्यमिक प्राथमिक शाला शेरवी के शिक्षक यशवंत राव कटरे प्रतिदिन 3:00 बजे के बाद स्कूल से नदारत रहते हैं जिसकी सूचना संकुल के प्राचार्य को भी नहीं है अध्यनरत स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों से जानकारी लेने पर बच्चों द्वारा बताया गया कि स्कूल मे पदस्थ शिक्षक एसवंत राव कटरे प्रतिदिन 3 बजे स्कूल से नदारत हो जाता है जिसकी शिकायत दूरभाष के माध्यम से चरेगांव हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को दी गई प्रभारी प्राचार्य द्वारा कहा गया कि उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगाउनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी इसी तरह माध्यमिक शाला शेरवी में भी 4:00 बजे शाम को ताला लगा देखा गया जिसकी जानकारी ग्रामीणों से ली जाने पर बताया गया कि माध्यमिक शाला स्कूल 4:00 बजे बंद हो जाता है जहां मीडिया की टीम पहुंची तो ताला लगा हुआ था जिसकी शिकायत संकुल प्राचार्य से किया गयाअब देखना यह है कि लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग क्या कार्यवाही करता है आम आदमी पार्टी संगठन को मजबूत करने प्रदेश संयुक्त सचिव व बालाघाट जिला प्रभारी संतकुमार जंघेला की प्रमुख उपस्थिति में गुरूवार को सर्किट हाऊस में बैठक आहूत हुई। जिसमें संगठन विस्तार व आप पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा प्रारंभ किये गये देश के बंद किये जा रहे शासकीय स्कूलों व जर्जर हो रहे स्कूल भवनों की स्थिति सुधारने के लिये जिले के शहर व ग्रामीण अंचलों की स्कूलों में जाकर स्कूली गतिविधियों की जानकारी लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सरकार का ध्यानाकर्षण करने कार्यकर्ताओं की बैठक कर रूपरेखा तैयार कर रणनीति बनाई जा रही है। जिला मुख्यालय में खेली जा रही जुनियर ब्वायज नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप बीसी राय ट्रॉफी 2025-26 अब अपने निर्णायक दौर की ओर पहुंचने लगी है। स्पर्धा का सेमीफाइनल मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा। सेमीफाइनल के लिए चार टीमों ने क्वॉलीफाई कर लिया है। जिसमें मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश और असम व बिहार के बीच मैच खेला जाएगा। सेमीफाइनल की दो विजेता टीमों के बीच 5 अगस्त को फाइनल मैच खेला जाएगा। बीसी राय ट्रॉफी के छटवें दिन तीन मैच खेले गए। 31 जुलाई को हरियाणा व असम के बीच मैच खेला गया जिसमें असम विजेता रही। उत्तराखंड व सिक्किम के बीच खेले गए मैच में उत्तराखंड विजेता रही। अरुणाचल व बिहार के बीच खेला गया मैच बेनतीजा रहा। दोनों ही टीमों ने 2-2 गोल दागकर बराबरी पर रहे। यह मैच ड्रा रहा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरेगाव मे कक्षा नवमी के 65 छात्र छात्राओं को साइकिल का वितरण जनप्रतिनिधियों के हाथो कराया गया। मध्यप्रदेश सरकार के महत्त्वकांक्षी योजना के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरेगाव में गुरुवार को शासन के निर्देशनुसार कक्षा नवमी के 65 छात्र छात्राओं को जनप्रतिनिधियों द्वारा साइकिल वितरण किया गया। सभी जनप्रतिनिधियो ने अपने अपने उद्बोधन मे सरकार की साइकिल वितरण एवं अन्य योजनाओं की सराहना की। इसके पश्चात सभी कक्षा नवमी के छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया विद्यालय के प्राचार्य पी एल बिसेन सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम का समापन किया। रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात टवेरा वाहन अनियंत्रित होकर रामपायली शराब दुकान के पास पलटने से एक व्यक्ति की मौत व दो गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसकी सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने मृतक लोकेश पिता शोभेलाल लिल्हारे निवासी पिंडकेपार थाना खैरलांजी का शव बरामद कर घायलों को उपचार के लिये रामपायली स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। मामलस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब २ बजे मृतक लोकेश लिल्हारे व अंकेश नगपुरे एवं पुष्पा सोनवाने टवेरा वाहन से बालाघाट आ रहे थे तभी रामपायली शराब दुकान के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई।