राहुल गांधी ने मेज पर हाथ मारा संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर बहस हुई। लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पहलगाम में मारे 25 लोगों को भारतीय कहते हुए सदन में एक-एक के नाम पढ़े। हर नाम के बाद सभी विपक्षी सांसद एक स्वर में भारतीय कह रहे थे। इस दौरान सत्तापक्ष ने हिंदू-हिंदू के नारे लगाए।राहुल गांधी ने गुस्से से मेज पर अपना हाथ मारा। गृह मंत्री अमित शाह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच भी जोरदार बहस हुई। नड्डा ने कहा कि खड़गे अपना मेंटल बैलेंस खो रहे हैं। हालांकि उन्होंने तुरंत माफी मांग ली। एअर इंडिया से जुड़ी 100 गड़बड़ियां मिलीं विमानों की सुरक्षा देखने वाली संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने टाटा समूह की एयरलाइन एअर इंडिया में कई बड़ी खामियां पकड़ी हैं। एक समाचार एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक इनमें पायलटों और केबिन क्रू की ट्रेनिंग उनके आराम और ड्यूटी के नियम और उड़ान भरने-उतरने से जुड़े मानकों में करीब 100 तरह की गड़बड़ियां शामिल हैं। हालांकि रॉयटर्स के मुताबिक ये संख्या 51 है। NIA में 28% पोस्ट खाली आतंकवाद की जांच करने वाली विशेष केंद्रीय एजेंसी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में कुल 1901 पदों में से 28% पोस्ट खाली हैं। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को एक प्रश्न के उत्तर में लोकसभा को बताया कि 30 जून 2025 तक NIA में 541 पद खाली थे। पाकिस्तानी आतंकियों को गोली मारी जम्मू-कश्मीर के पुंछ में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना ने गोली मारी। ये घायल हुए हैं या मारे गए अभी इसका ऑफिशियल कंफर्मेशन होना बाकी है। बाढ़ के हालात 18 जिलों में स्कूल बंद देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। राजस्थान में बुधवार को भी 6 जिलों में बारिश का रेड और बाकी में यलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच आज 14 जिलों में स्कूलों की छुट्टी है। मंगलवार देर रात से सवाई माधोपुर में बाढ़ के हालात हो गए हैं। रूस के कामचटका में 8.8 तीव्रता का भूकंप रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास बुधवार सुबह 8.8 तीव्रता का भूकंप आया है। रॉयटर्स के मुताबिक कामचटका में 4 मीटर तक ऊंची सुनामी आई है। इसकी वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने वीडियो पोस्ट कर कहा कि आज का भूकंप दशकों में सबसे शक्तिशाली था। उन्होंने कहा कि एक किंडरगार्टन को नुकसान पहुंचा है। ट्रूडो संग दिखी सिंगर केटी पेरी अमेरिका की मशहूर सिंगर केटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को हाल ही में एक साथ डिनर करते देखा गया। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की मुलाकात सोमवार रात मॉन्ट्रियल के ले वायलोन रेस्तरां में हुई। वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि केटी पेरी और ट्रूडो एक ही टेबल पर आमने-सामने बैठे बातचीत कर रहे हैं।