Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
30-Jul-2025

एपल ने किया स्टोर को बंद करने का ऐलान UPI यूजर्स जल्द ही फेस या फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार UPI को ऑपरेट करने वाली एजेंसी NPCI बायोमेट्रिक के जरिए पेमेंट की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। वहीं रिलायंस जियो ने मंगलवार (29 जुलाई) को भारत में अपना जियो पीसी (JioPC) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये भारत का पहला AI-रेडी क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म है। सेंसेक्स 81400 पर कारोबार कर रहा हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार 30 जुलाई को सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 81400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 30 अंक की तेजी है ये 24850 के स्तर पर है।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट है। L&T का शेयर 3% ऊपर है। BEL HDFC बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर्स भी चढ़े हैं। HUL M&M और मारुति के शेयरों में गिरावट है। एपल पहली बार चीन में रिटेल स्टोर बंद करेगा टेक कंपनी एपल ने चीन में रिटेल स्टोर को बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी 9 अगस्त को डालियान शहर के पार्कलैंड मॉल में स्थित अपने स्टोर को बंद करेगी। यह पहली बार है जब एपल 2008 में चीन में पहला स्टोर खोलने के बाद कोई आउटलेट बंद कर रही है। हालांकि कंपनी ने कहा कि वह चीन में बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने और भारत सऊदी अरब और UAE जैसे मार्केट में नए स्टोर खोलने पर फोकस कर रही है। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव नहीं होगा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स को बढ़ाने की खबरों को फेक बताया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर LTCG को 12.5% से बढ़ाकर 18.5% करने की अफवाहें फैली थीं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ किया कि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए LTCG टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। st अमेरिकी टीम 25 अगस्त को भारत आएगी अमेरिका के ऑफिशियल्स ट्रेड डील को लेकर 25 अगस्त को भारत आएंगे। यहां दोनों देशों के बीच होने वाले बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट (BTA) को लेकर छठे राउंड की चर्चा होगी। यह खबर ऐसे समय आई है जब दोनों देश 1 अगस्त की समय सीमा से पहले अंतरिम ट्रेड डील को फाइनल करने का प्रयास कर रहे हैं। अमेरिकी प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ के सस्पेशन पिरियड की आखिरी तारिख भी 1 अगस्त ही है