Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
30-Jul-2025

संगठन को मजबूत करने कल आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ शासन की योजना का दुरुपयोग कर रहे सक्षम अभिभावक यूरिया की कमी से नाराज किसानों ने किया सड़क पर प्रदर्शन 40000 नागरिकों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प तलैया में तब्दील हुई सड़क मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ कल दोपहर 12 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। आगमन के बाद नेताद्वय जिला कांग्रेस कमेटी के निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे नकुलनाथ राजीव भवन में जिला एनएसयूआई की बैठक में शामिल होंगे। शाम 5 बजे दोनों नेता ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। अगले दिन वे शिकारपुर में प्रभारी और पर्यवेक्षकों की बैठक में भाग लेंगे। नकुलनाथ 1 अगस्त को कांग्रेस पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी देंगे इसके पश्चात दशहरा मैदान में शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे। 2 अगस्त को नकुलनाथ सुबह 10 30 बजे पातालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और दोपहर 12 बजे नेताद्वय छिंदवाड़ा से प्रस्थान करेंगे। शासन द्वारा गरीब बच्चों को अच्छे स्कूलों में शिक्षा देने हेतू आरटीई योजना का क्रियान्वयन कर रही है। ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। लेकिन कुछ अभिभावकों द्वारा गरीब बच्चों को हक मारते हुए योजना का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसी के चलते बुधवार को सोसायटी फॉर प्रायवेट स्कूल डायरेक्ट संघ द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि कुछ अभिभावक सक्षम होने के बाद भी आरटीई योजना में शामिल होकर अपने बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिला देते है। तीन चार साल पढ़ाने के बाद वह अपने बच्चों को स्कूल से निकालकर बड़े बड़े निजी स्कूलों पर प्रवेश दिला देते है। ऐसे में जब यह आरटीई के तहत स्कूलों में प्रवेश लेते है तो उस वर्ष कई गरीब बच्चे शिक्षा से दूर रह जाते है। जबकि यह अभिभावक पूर्ण रूप से सक्षम होने के बाद भी गरीब बच्चों का हक मार रहे है। छिंदवाड़ा नरसिंहपुर नेशनल हाईवे सिंगोड़ी बायपास पर यूरिया की किल्लत को लेकर किसान सड़कों पर उतर आए। किसानों के प्रदर्शन से सड़क के दोनों ओर जाम लग गया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर सिंगोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराया । वहीं प्रशासन का दावा है कि यूरिया की कोई कमी नहीं है लेकिन इसके बाद भी किसानों की चिंता जारी है और वे यूरिया की उपलब्धता को लेकर परेशान हैं ओर लगातार प्रदर्शन कर रहे है। छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा 15 से 30 जुलाई तक “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसका समापन बुधवार को हुआ ।समापन अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा डीआईजी द. कल्याण चक्रवर्ती व एसपी अजय पांडे की उपस्थिति में बाइक रैली निकाली गई और वृक्षारोपण भी किया गया। अभियान में रैली नुक्कड़ नाटक शॉर्ट फिल्म शपथ समारोहों व स्कूल-कॉलेज कार्यक्रमों के माध्यम से 40000 से अधिक नागरिकों खिलाड़ियों व विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। अभियान के तहत कुल 479 कार्यक्रम आयोजित किए गए और जिलेभर में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। अमरवाड़ा के ग्राम बांदरा-ढाना की मुख्य सड़क पर इन दिनों बारिश के कारण जलमग्न है । सड़क के गड्ढों में पानी भरने से राहगीरों व वाहन चालकों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क तलैया में तब्दील हो चुकी है वहीं किनारे की अधूरी नालियां दिखाई नहीं देतीं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अंधेरे में खतरा और बढ़ जाता है। स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द नाली निर्माण पूर्ण कर पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए जिससे हादसों से बचा जा सके बुधवार को पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत व्यावसायिक शिक्षा पर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। कलेक्टर कार्यालय स्थित ई-दक्ष केंद्र के मास्टर ट्रेनर अनुराग नेमा ने छात्राओं को कंप्यूटर कौशल और व्यवसाय के विविध पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे व्यावसायिक शिक्षा के जरिए आत्मनिर्भर बना जा सकता है। छात्राओं को छोटे उद्योगों से जुड़ने आर्थिक रूप से सक्षम बनने और समाज में सशक्त स्थान बनाने की प्रेरणा दी गई। मध्यप्रदेश बैंक मित्र संगठन द्वारा एनआईसीटी कंपनी के जिला प्रबंधक श्रीपाल सिंह पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री के साथ फोन पर गाली-गलौच और धमकी देने का आरोप लगाया है। यह घटना 22 जुलाई की बताई गई है जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट संगठन द्वारा शिकायत पत्र के साथ जिला कलेक्टर को सौंपे गए हैं। संगठन ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया छिंदवाड़ा शाखा में निलंबित कर्मचारी राजकुमार गनेरे को मैनेजर अजय चारूपा की मिलीभगत से दोबारा बैंक कार्य में लगाए जाने पर भी आपत्ति जताई है। संगठन ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को पीएम श्री एमएलबी स्कूल के संयोजन में विकासखंड स्तरीय 14 17 व 19 वर्ष के बालक-बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय खेल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने प्राचार्य अलका श्रीवास्तव क्रीड़ा प्रभारी आशा माहुले सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया। बुधवार को अमरवाड़ा के ग्राम थावरी कला में नवांकुर सखी हरियाली कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवांकुर सखियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें फलदार और औषधीय पौधे वितरित किए गए। यात्रा हनुमान मंदिर में संपन्न हुई जहां संगोष्ठी और स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन हुआ। म.प्र. जन अभियान परिषद के निर्देशानुसार पांच दिवसीय यह हरियाली अभियान प्रदेश के कई विकासखंडों में जारी है। कार्यक्रम में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। नगर में जीव-जंतु संरक्षण एवं अहिंसा के उद्देश्य से जीव जंतु संरक्षण संगठन की स्थापना नाग पंचमी के शुभ अवसर पर की गई। संगठन के कार्यालय का शुभारंभ नगर निगम महापौर विक्रम अहाके ने शिवाजी चौक स्थित ईएलसी हॉस्टल में किया। इस अवसर पर समाजसेवी संगठन सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संगठन के संस्थापक सर्पमित्र श्री हेमंत गोदरे एवं उनकी टीम जिले में जीव रक्षा एवं मूक पशु-पक्षियों की सेवा का कार्य करेंगी।