Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
30-Jul-2025

स्कूल में झूले से गिरा छात्र स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लामता में बंद उग्र आंदोलन की चेतावनी खाद संकट से किसान परेशान सालेटेका सोसाइटी का घेराव बालाघाट के सांदीपनी स्कूल (सीएमराइज) में कक्षा 5वीं का छात्र रौनक मेश्राम झूले से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन स्कूल प्रबंधन ने न तो परिजनों को सूचना दी और न ही समय पर अस्पताल पहुंचाया। आधे घंटे तक छात्र स्कूल परिसर में घायल पड़ा रहा। बाद में कोतवाली पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई और हायर सेंटर रेफर किया गया। छात्र के बड़े पिता सतीश मेश्राम ने पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि रौनक के पिता का निधन हो चुका है और मां मजदूरी कर बच्चों को पढ़ा रही है। उन्होंने इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग की है। लामता रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बुधवार को लामता पूरी तरह बंद रहा। स्थानीय व्यापारियों संगठनों और नागरिकों ने एकजुट होकर गांधी चौक से रैली निकाली और रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ट्रेनों के ठहराव की सुविधा नहीं होने से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि शीघ्र ही सभी ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं दिया गया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। उन्होंने आमरण अनशन और रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी है। क्षेत्रवासियों की इस मांग को लेकर प्रशासन और रेलवे विभाग पर जल्द निर्णय लेने का दबाव बढ़ता जा रहा है। लामता थाना क्षेत्र के ग्राम घुसीटोला में १८ वर्षीय युवक की कीटनाशक दवा के असर से ईलाज दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। जिसकी तहरीर अस्पताल पुलिस चौकी को मिलने पर पुलिस ने मृतक झाड्ूलाल पिता लेखराम सराडक़ोल्हे के शव का पंचनामा कर बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिये संबंधित थाना को भेजी जाएंगी। जिले में बुवाई के सीजन में किसानों को यूरिया और डीएपी खाद के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी सोसाइटियों में खाद उपलब्ध न होने से किसान प्राइवेट दुकानों से 400-500 रुपये अधिक मूल्य पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। सालेटेका चीखला बम्हनी पिपरझरी सहित कई गांवों के किसानों ने सालेटेका सोसाइटी का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। किसान गर्जना अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर खाद का संकट पैदा कर प्राइवेट दुकानों को फायदा पहुंचा रही है। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द खाद की व्यवस्था नहीं हुई तो नेशनल हाईवे जाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। बालाघाट के मोतीउद्यान में 30 जुलाई को एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन द्वारा एकल कम्प्यूटर लैब वाहन का शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने रिबन काटकर वाहन को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम में भाजपा नेत्री लता एलकर पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी रेखा बिसेन सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। यह मोबाइल लैब वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा का प्रसार करेगा। लांजी क्षेत्र से आए बच्चों को एसपी मिश्रा ने सोशल मीडिया और इंटरनेट के लाभ-हानि की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को सतर्कता और सकारात्मक उपयोग पर जोर दिया। यह पहल ग्रामीण छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। ग्राम पंचायत गर्रा के सरपंच वैभव बिसेन को 29 जुलाई की रात 10 से 15 लोगों ने उनके घर पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी। सरपंच ने 30 जुलाई को स्थानीय ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भटेरा चौकी निवासी राजू मिश्रा सहित 8-9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। सरपंच का आरोप है कि आरोपी राजू मिश्रा एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और गर्रा निवासी बालकृष्ण द्विवेदी के लिए काम करता है। घटना सीसीटीवी में भी दर्ज हुई है। सरपंच ने मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।