सलमान खान से मिलने घर से निकले 3 बच्चे लापता घर से निकले 3 बच्चे लापता दिल्ली के सदर बाजार इलाके में रहने वाले 13 11 और 9 साल के तीन बच्चे 25 जुलाई को अचानक लापता हो गए। तीनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। पुलिस जांच में पता चला कि तीनों सलमान खान से मिलने के लिए घर से निकले थे। एक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों की एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप (फ्री फायर) पर महाराष्ट्र के जालना निवासी वहीद नामक युवक से दोस्ती हुई थी। वहीद ने दावा किया था कि वह एक्टर सलमान खान से मिल चुका है और उनसे मिलवाने की कोशिश कर सकता है। तीनों ने वहीद की बातों पर भरोसा कर जालना और फिर मुंबई जाने की योजना बनाई। पत्नी संग काशी पहुंचे एक्टर रवि दुबे टीवी और फिल्म जगत के मशहूर एक्टर रवि दुबे इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही रणबीर कपूर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। बहुचर्चित फिल्म रामायण में रवि दुबे लक्ष्मण का अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग से कुछ समय का ब्रेक लेकर रवि दुबे ने सावन में पत्नी और एक्ट्रेस सरगुन मेहता के साथ शिव नगरी काशी की यात्रा की। सितारे जमीन पर यूट्यूब पर आएगी आमिर खान ने अपनी नई फिल्म को थिएटर में रिलीज होने के लगभग 1 महीने बाद यूट्यूब मूवीज-ऑन-डिमांड पर रिलीज करने का फैसला किया है। सितारे जमीन पर सिर्फ यूट्यूब पर ही देखने को मिलेगी और किसी भी दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं की जाएगी। आमिर खान ने आज ऐलान किया कि सितारे जमीन पर 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब पर पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी। जीरो से रीस्टार्ट को ऑडियंस अवॉर्ड मिला फिल्म जीरो से रीस्टार्ट को 22वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में दर्शकों की पसंदीदा फिल्म चुना गया है। इसे जर्मन स्टार ऑफ इंडिया 2025 (ऑडियंस अवॉर्ड) से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड उन फिल्मों को दिया जाता है जो मनोरंजन के साथ दर्शकों से भावनात्मक रूप से जुड़ पाती हैं। इस बार अवॉर्ड को दर्शकों के वोट के आधार पर चुना गया जिससे इसकी अहमियत और बढ़ जाती है।