रेंजर कॉलेज परिसर में हो रहा वन्य जीवों का आगमन श्वान के हमले से एक चीतल घायल करंट की चपेट में आने से प्रौढ़ की मौत न आवागमन का रास्ता न मिल रही सुविधाएं रेंजर कॉलेज परिसर में वन्य जीवों की आवाजाही लगातार बनी हुई है लेकिन अब ये श्वानों के हमलों का शिकार हो रहे हैं। मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर पहुंचे एक नगरवासी ने एक घायल चीतल को देखा जिसे श्वान परेशान कर रहे थे। चीतल दो जालियों के बीच फंसा हुआ था। व्यक्ति ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। अन्य लोगों की मदद से श्वानों को वहां से भगाया गया। सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और घायल चीतल की देखरेख के लिए आवश्यक कार्रवाई की। यह घटना परिसर में वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है और निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता को रेखांकित करती है। . रूपझर थाना अंतर्गत ग्राम पालागोंदी में करंट की चपेट में आने से ५२ वर्षीय प्रौढ़ की जिला अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। जिसकी तहरीर अस्पताल पुलिस चौकी को मिलने पर पुलिस ने मृतक दिलीप पिता अगघनसिंह पन्द्रे का शव बरामद कर पंचनाना व पोस्टमार्टम करवारक परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिये रूपझर थाना को भेजी जाएंगी। घटना संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक घर में बोर्ड में बिजली तार लगा रहा था तभी करेंट की चपेट में आने से चिपक गया। जिसे किसी तरह बांस से अलग किया गया। परिजनों ने दिलीप को शीघ्र जिला अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने जांच कर मृत होना बताया। वन ग्राम गांगुलपारा जलाशय पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है। गांव की आबादी करीब दो सैकड़ा है। गांव तक पहुंचने के लिए न तो रास्ता है और न ही गांव में ग्रामीणों को सुविधाएं मिल रही है। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को यदि गांव से बाहर निकलना होता है तो उन्हें अपनी जान जोखिम में डालकर नालों को पार करना पड़ता है। यह समस्या प्रतिवर्ष बारिश के दिनों में बनी रहती है। बावजूद इसके अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को समस्या से अवगत कराया। वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। लांजी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला के शासकीय प्राथमिक शाला भवन जर्जर होने व चौंदाटोला से जुनेवानी सडक़ मार्ग का निर्माण किये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि चौंदाटोला में प्राथमिक स्कूल भवन बारिश में हर वर्ष टपकता है। जिससे बच्चों को बारिश में काफी दिक्कत होती है व स्कूल भवन भी जर्जर हो गया है जिससे कभी भी अनहोनी घटना होने की संभावना बनी रहती है। वहीं चौंदाटोला से जुनेवानी पहुंच मार्ग भी जर्जर हो गया है। इससे आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र स्कूल भवन निर्माण व सडक़ निर्माण कराया जाए। जिला मुख्यालय में खेली जा रही जुनियर ब्वायज नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप बीसी राय ट्रॉफी 2025-26 के चौथे दिन तीन मैच खेले गए। चौथे दिन बिहार और सिक्किम ने मैच जीते। जबकि हरियाणा और राजस्थान के बीच खेला गया मैच ड्रा रहा।बीसी राय ट्रॉफी के चौथे दिन मंगलवार को पहला मैच हरियाणा और राजस्थान के बीच खेला गया। दोनों ही टीम के खिलाडिय़ों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया जिसके चलते मैच ड्रा हो गया। दूसरा मैच सिक्किम व अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें सिक्किम ने 1-0 से जीत दर्ज की। स्पर्धा का तीसरा मैच बिहार व उत्तराखंड के बीच खेला गया जिसमें बिहार ने 2-0 से जीत दर्ज की। शासकीय हाईस्कूल कनकी में कक्षा 9 वीं के छात्रों को निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 29 जुलाई को साइकिलें वितरित की गईं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कनकी के सरपंच दुर्गाप्रसाद पगरवार और विद्यालय के प्राचार्य बसंतराव चौधरी उपस्थित थे। छात्रों को साइकिल मिलने से वे बहुत प्रसन्न हुए। कुल 23 बालक व 25 बालिकाओं को सायकिल वितरण किया गया। शहर को हरियाली युक्त बनाने के लिये नगर पालिका परिषद ने वृहद पौधारोपण अभियान के तहत सामाजिक धार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से व्यापक पौधारोपण प्रारंभ किया है। इसी कड़ी में 29 जुलाई को रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा तथा दीवास संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे स्टेशन मार्ग के डिवाईडर तथा मोती तालाब की पार पर पौधारोपण किया गया। समारोहपूर्वक हुये पौधोरापण कार्यक्रम में सभी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने “एक पौधा माँ के नाम” अभियान से जुड़कर पौधे लगाने का आग्रह किया। सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नागपंचमी पर्व मंगलवार को शहर मुख्यालय सहित जिले भर में हर्षोल्लास से आस्थापूर्वक धार्मिक मान्यता के अनुसार मनाया गया। नागपंचमी के अवसर पर जिले के प्रमुख नाग मंदिरों व शिव मंदिर में सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना करने तांता लगा रहा। इस अवसर पर शहर के बस स्टैंड समीप स्थित नागमंदिर में सुबह नागदेवता का अभिषेक व पूजा अर्चना किया गया। सुबह करीब १०.३० बजे सर्पी बारी वालों द्वारा दोहा गाकर नागराज की आरती की गई। तत्पश्चात महाप्रसाद व भंडारा वितरण किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा नागपंचमी पर भगवान शिव से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई। वहीं सर्पदोष से मुक्ति पाने नाग मंदिरो मे श्रद्धालुजनों ने विशेष पूजा अर्चना की।