Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Jul-2025

उत्तराखंड में धर्मांतरण रोकने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कानून सख्त करने और एसआईटी गठन की घोषणा पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है प्रतिमा सिंह ने ऑपरेशन कालनेमी को भी नाकाम बताते हुए कहा कि यदि बांग्लादेशी और रोहिंग्या जैसे घुसपैठिए राज्य में छिपे हैं तो यह खुफिया एजेंसियों और सरकार की सबसे बड़ी विफलता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ मुद्दों की राजनीति कर रही है जबकि जमीनी स्तर पर कोई असर नहीं दिख रहा। कांग्रेस मुख्यालय में आज पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। इस दौरान उन्होंने मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे में 8 लोगों की मौत पर दुख जताते हुए मजिस्ट्रेटी जांच को नाकाफी बताते हुए हाइ कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में जांच की मांग करी। साथ ही सरकार द्वारा 550 विद्यालयों को कॉरपोरेट को दिए जाने को लेकर भी भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया। देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पंचम वर्षगांठ अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा शिक्षा नीति के आज 5 वर्ष पूरे होने पर आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को प्रत्येक क्षेत्र में विकसित बनाने का संकल्प लिया है।... शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा दी जारी है। ताकि पढ़ाई के क्षेत्र में विद्यार्थी आगे बढ़ सके। भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम छेत्र में भी मानसूनी बारिश के चलते पिछले दो दिनों से अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है हालांकि अलकनंदा नदी अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है फिर भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए ब्रह्म कपाल छेत्र नारद कुण्ड के नदी तट की ओर बढ़ते जल स्तर पर एसडीआरएफ और पुलिस बल द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है वहीं आज मंगलवार सुबह से बदरी पुरी में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है हल्की बारिश के साथ साथ धाम में घना कोहरा छाया हुआ है बावजूद इसके तीर्थ यात्रा सुचारु रूप से जारी है ये सीधी live तस्वीरें आप देख रहे हैं भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम की जहां बदरी पुरी कोहरे की सफेद चादर ओढ़े हुए नजर आ रही है और श्रद्धालु की श्री बदरी विशाल जी के प्रति अगाध श्रद्धा देखें बारिश की फुहारों के बीच किस तरह सिंह द्वार के आगे भक्ति भाव से खड़े नजर आ रहे हैं नारसन ब्लॉक के गाँव भगवानपुर चंदनपुर में अब से लगभग 10 वर्ष पूर्व करोडों रुपयों की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत खराब होने लगी है पर ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद अभी तक इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत नही हो पाई जहाँ एक और उत्तराखंड सरकार सवास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने की बात कहती है वही 15000 की आबादी वाले इस गाँव से आसपास के कई गाँव सटे हुए है जिनको इस सवास्थ्य केंद का लाभ मिल सकता है पर सरकार की लापरवाही कहे या सरकार के नुमाइंदों की जो दस साल गुजर जाने के बाद भी इस सवास्थ्य केंद्र का शुभारंभ नही हो पाया विगत रात्रि से हो रही है मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिससे नदी नाले उफान पर हैं वहीं बारिश के चलते कोठाल गेट के पास एक बड़ा वृक्ष टूट कर सड़क पर गिर गया जिससे लगभग 2 घंटे मार्ग बाधित रहा इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मसूरी वन प्रभाग और फायर को दी गई जिसके बाद फायर की टीम द्वारा सड़क पर गिरे वृक्ष को काटकर यातायात सुचारु किया गया वही बारिश के चलते मसूरी देहरादून मार्ग पर जगह जगह मलवा आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा इसके बाद लोग निर्माण विभाग द्वारा जीसीबी मशीन से मलवे को साफ किया गया बारिश के चलते गई स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है और अभी भी लगातार बारिश का मौसम बना हुआ है