उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत के दोनों चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। खास बात यह रही कि दोनों चरणों में मतदान के दौरान कुछ घटनाओं को छोड़ दें तो कहीं कोई बड़ी गड़बड़ी की शिकायत सामने नहीं आई। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश् रमन ने सरकार की बेहतर तैयारी का नतीजा बताया। हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव करवाना राज्य निर्वाचन आयोग का कार्य है लेकिन व्यवस्थाओं को बेहतर करना सरकार की जिम्मेदारी भी है। अब 31 जुलाई को चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा कि किसका गांवों में प्रतिनिधित्व रहेगा। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों को शिक्षा के नए-नए आयाम सीखने को मिल रहे हैं। साथ ही तमाम तरह के स्किल भी सिखाए जा रहे हैं। इसी विषय पर बात करते हुए उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा के निदेशक मुकुल सती ने कहा नई शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थी तमाम कौशल में आज आगे बढ़ रहे हैं। इसके अंतर्गत बाल वाटिकाओं का निर्माण भी किया गया मसूरी की तलहटी में अवैध रूप से किया जा रहे खनन पर जहां उच्च न्यायालय द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज की गई है वही अभी भी खनन माफिया के हौसले बुलंद है लगातार अवैध खनन की शिकायतों के बाद कुठालगेट क्षेत्र में अवैध खनन की पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए निर्माणाधीन साइट से जेसीबी पोकलैंड मशीन और दो पिकअप वाहनों को सीज कर दिया है l कार्रवाई के दौरान इन पर 7 लाख 20 हजार रुपये का भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया है l मामला तब सामने आया जब क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार मिल रही सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने तत्काल जांच के निर्देश दिए उनके निर्देश पर उप जिलाधिकारी मसूरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और खनन में लगे उपकरणों को जब्त कर कार्रवाई शुरू की l पकड़े गए वाहनों में एक जेसीबी एक पोकलैंड मशीन और दो पिकअप शामिल हैं : अंतर्राष्ट्रीय टाईगर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा करी है कि उत्तराखंड के अग्निवीरो को अब टाईगर प्रोटेक्शन फोर्स में सीधा तैनाती दी जाएगी वृहद बाघ संरक्षण के लक्ष्य को उचाईयों तक पहुचाने व अतिक्रमण अवैध खनन वन्यजीवो के साथ दुराचार - शिकार व तमाम तरह के अपराधों से निपटने के लिए अग्निवीरो के माध्यम से और अच्छे से कार्य किया जा सकता है वही भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने भी मुख्यमंत्री की इस निर्णय की प्रसंशा करते हुए बताया है की यह निर्णय जहा मानवजाती के लिए कारागार साबित होगा वही बाघो के सरंक्षण के लिए भी अहम भूमिका निभाएगा हर जनपद में टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स गठित की जाएगी जिसमे अग्निवीरों को वरीयता दी जाएगी व वन विभाग के अंतर्गत विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी नकली दवाओं को ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचने वालों पर उत्तराखंड STF का शिकंजा और कड़ा होता जा रहा है। आज ssp STF ने इस गिरोह के अहम सदस्य की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी। एसएसपी STF नवनीत भुल्लर ने बताया कि पूर्व में नकली दवा बनाने वालों पर कार्रवाई कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था इसी कड़ी में पंकज शर्मा को भी पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह फैक्ट्री से नकली दवा खरीदता था और उसे नोएडा दिल्ली पंजाब हरियाणा राजस्थान में भेज देता था। आपको बता दें कि नकली दवाओं को बनाने और बेचने वाले इस नेटवर्क के 5 अभियुक्तों को अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है। उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान बनाने के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के क्रम में पर्यटन विभाग मास्टर प्लान बनाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने सचिव पर्यटन को सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण प्रवेश- निकास व्यवस्था सहित अन्य जरूरी सुविधाएं जुटाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि 27 जुलाई को हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना के तत्काल बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मौका मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थस्थलों पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विस्तृत मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए थे।