50 दिन से लंबित शिकायतों पर कलेक्टर सख्त विभागों से मांगी रिपोर्ट हर्रई वनपरिक्षेत्र में अवैध सागौन लदा ट्रक जब्त वन विभाग की बड़ी कार्रवाई मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी पुलिस जांच में जुटी ब्रेक फेल होने से बस पेड़ से टकराई दो यात्री घायल हिंदुस्तान लीवर के कर्मचारियों ने हायर पेंशन प्रकरण में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियो का कहना है कि कुछ कर्मचारियों का चेहरा देखकर उनका प्रकरण सही बनाकर भेजा गया जबकि कई अन्य के मामलों में जानबूझकर गड़बड़ी की गई जिससे उनकी पेंशन अटक गई है। कर्मचारियों ने इसे पक्षपातपूर्ण रवैया बताया है और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं एक कर्मचारी ने आरोप लगाया कि जानबूझकर उसके प्रकरण में त्रुटि कर दी गई जिससे उसकी पेंशन प्रक्रिया अटक गई है। इस भेदभाव से नाराज कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समय-सीमा (टीएल) बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने 50 दिनों से अधिक लंबित शिकायतों पर विभाग प्रमुखों से व्यक्तिगत निगरानी की अपेक्षा जताई। जर्जर स्कूल भवनों की शीघ्र मरम्मत के निर्देश देते हुए तीन दिन में प्रतिवेदन मांगा गया है। साथ ही यूरिया की उपलब्धता हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष अभियान और समसामयिक मुद्दों पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए मुख्य वन संरक्षक एवं वनमंडलाधिकारी के निर्देशन में वन परिक्षेत्र पश्चिम हर्रई अंतर्गत सोमवार की सुबह अवैध सागौन तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की गई। रात्रिकालीन गश्ती के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर संदिग्ध ट्रक का पीछा करते हुए वन अमले ने अमरवाड़ा परिक्षेत्र की सहायता से ग्राम जमुनिया के समीप ट्रक को रोका। ट्रक से 5 नग सागौन की अवैध इमारती लकड़ी जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत ₹70556 आंकी गई है। शहर के फव्वारा चौक स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स में मोबाइल दुकान में रविवार-सोमवार रात सेंधमारी कर बदमाशों ने लाखों के मोबाइल और नकदी चोरी कर ली। बदमाश वेंटीलेटर और दीवार तोड़कर भीतर घुसे और माल लेकर फरार हो गए। घटना स्थल कोतवाली थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर है इसके बावजूद वारदात बेखौफ अंजाम दी गई। सोमवार सुबह दुकान संचालक सुनील साहू को घटना की जानकारी लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। जुन्नारदेव थाना अंतर्गत पचमढ़ी से यात्रियों को लेकर बैतूल जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टकराने के बाद बस यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि इस घटना में महज दो यात्रियों को गंभीर चोटें आई है जबकि अन्य यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। उपचार के लिए सभी को जुन्नारदेव अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक जांच के बाद मामूली रूप से घायल यात्रियों को छुट्टी दे दी गई है। हादसा बस के ब्रेक फेल होने से बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी ४८ पी ८१११ पचमढ़ी से यात्रियों को लेकर बैतूल जा रही थी। घटना के समय बस में करीब ५५ से ६० यात्री सवार थे। सोमवार को छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर विपणन संघ के गोदाम मे यूरिया लेने सुबह चार बजे से किसान लाइन में खड़े हो गए। जिले में यूरिया की रैक आने के बाद किसान आसानी से यूरिया मिलने की आस में यूरिया खरीदने पहुंचे थे। भारी भीड़ देखते हुए पुलिस की सुरक्षा में खाद का वितरण किया गया। विपणन संघ के नकद बिक्री केंद्र से हर किसान को दो बोरी यूरिया दिया गया। देर रात तक इसका वितरण चलता रहा। पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम ने दो वांछित इनामी स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के 19 वर्ष से फरार 10 हजार के इनामी शंकर स्वीपर को नागपुर से और उमरेठ थाना क्षेत्र के 5 हजार के इनामी मुकेश नागवंशी को हंसनगर से पकड़ा गया। दोनों पर गंभीर धाराओं में वारंट लंबित थे। विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर यह कार्रवाई की। मध्यप्रदेश में लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025 लागू होने पर म.प्र. वेटनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। संघ ने इस निर्णय को प्रदेश के कर्मचारियों के लिए एक बड़ा सुधार बताया। पदोन्नति से न केवल कर्मचारियों के काम में गुणवत्ता बढ़ेगी बल्कि नए पद सृजित होकर युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। संघ ने कहा कि यह कदम अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व और संकल्प की प्रशंसा की है। शहर के छोटी बाजार स्थित श्री राम मंदिर में श्रावण मास के दौरान प्रतिदिन रूद्राभिषेक का आयोजन हो रहा है। सोमवार को त्र्यंबकेश्वर की प्रतिकृति शिवलिंग का विशेष पूजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया साथ ही काल सर्प दोष निवारण हेतु विशेष पूजा भी की गई। मंदिर समिति द्वारा नर्मदा जल से सहस्त्र धाराओं में शिव अभिषेक कराया जा रहा है। नगर के मध्य छापाखाना के वार्ड नं.29 स्थित प्राचीन नागमंदिर में विराजमान महादेव की भव्य और विशाल प्रतिमा का का विशेष श्रृं्रगार किया गया। यहंा 1001 नींबू से श्रृंगार कर आरती-पूजन कर प्रसाद वितरण किया इस अवसर पर महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिषर पर देखने को मिली। बीएसएनएल ऑफिस के गार्डन में संचार सखियों द्वारा हरितालिका तीज का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पारंपरिक पकवान बनाए गए लोक खेलों का आयोजन हुआ और महिलाएं गायन करती हुई नजर आईं। इस मौके पर सभी ने मिलकर तीज की खुशियाँ मनाई और उत्सव को खास बनाया। परासिया थाना क्षेत्र के गोयगोहन गांव में करंट लगने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सुमरोबाई और उनका भतीजा पवन यदुवंशी घर के बाहर लगे विद्युत खंभे में फैले करंट की चपेट में आ गए। पवन अपनी बुआ को बचाने दौड़ा लेकिन खुद भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा रहा और ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर हटाने की मांग करते हुए विरोध जताया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।