काली पुतली चौक पर रफ्तार का कहर नशीली गोली का अवैध कारोबार रू एक आरोपी गिरफ्तार सावन के पहले तीसरे सोमवार को जगह-जगह से निकली कांवडय़ात्रा जबलपुर के काली पुतली चौक पर सोमवार को तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया। कार क्रमांक डच् 66 ब् 0624 ने लापरवाही से चलाते हुए पहले एक बाइक सवार चमन बरगते को टक्कर मारी फिर पानी के डब्बे से खड़े एक मालवाहक ऑटो को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि तीन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात नियंत्रित किए और जांच शुरू कर दी है। चालक की तलाश जारी है। कोतवाली पुलिस ने नशीली अल्प्राजोलम टेबलेट के अवैध कारोबार में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल डहरवाल (23) निवासी जराहमोहगांव को पॉवर हाउस क्षेत्र से पकड़ा गया। उसके पास से 103 बॉक्स में रखी कुल 61800 टेबलेट एक बाइक मोबाइल और नकदी जब्त की गई। टेबलेट की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी फिलहाल भटेरा चौकी क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने टेबलेट मलाजखंड निवासी गोविंद जामरे से खरीदी थी। पुलिस ने गोविंद को भी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सावन मास के तीसरे सोमवार को जिलेभर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही शिवभक्तों ने स्नान ध्यान कर नदियों व सरोवरों से कांवड़ में जल भरकर शिवमंदिरों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। शिवलिंग पर बेलपत्र धतूरा पुष्प और पूजन सामग्री अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई। शहर में जगह-जगह डीजे और बैंड के साथ कांवड़ यात्राएं निकाली गईं जो प्रमुख शिवालयों और कोटेश्वर धाम तक पहुंचीं। भक्तों ने उपवास रखकर भोलेनाथ की आराधना की। कई मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान और महाप्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। पूरे जिले में आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला। बालाघाट सहित प्रदेशभर में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ। पहले दिन कांग्रेस विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे भी शामिल हुईं। कांग्रेस विधायकों ने हाथों में प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर प्रदेश सरकार पर ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर रंग बदलने का आरोप लगाया। विधायक मुंजारे ने कहा कि ओबीसी वर्ग का 27ः आरक्षण उनका संवैधानिक अधिकार है और सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि न्याय और समानता के इस अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस हर संभव लड़ाई लड़ेगी। खैरलांजी थाना क्षेत्र के ग्राम गुनई निवासी 26 वर्षीय आरती बघेले ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया जिससे इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर मामला खैरलांजी थाना भेजा है। जहरीली दवा खाने के पीछे का कारण अभी अज्ञात है। मामले की जांच जारी है। मृतिका बीएससी के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके। जिला मुख्यालय में जारी बीसी राय ट्रॉफी जूनियर बॉयज नेशनल फुटबॉल चौंपियनशिप 2025-26 के तीसरे दिन चार मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मैच में उत्तरप्रदेश ने अंडमान-निकोबार को 18-0 से हराया। दूसरे मैच में त्रिपुरा ने हिमाचल प्रदेश को 2-1 से मात दी। ग्रुप-सी में गुजरात ने पांडिचेरी को 7-2 से हराया। चौथे मैच में मध्यप्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आंध्रप्रदेश को 4-0 से हराया। मध्यप्रदेश गुजरात त्रिपुरा और उत्तरप्रदेश की टीमों ने तीसरे दिन विजयी प्रदर्शन किया। सभी टीमों ने दमदार खेल दिखाते हुए टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की। सावन मास की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि पर 29 जुलाई को नागपंचमी पर्व जिले सहित तहसील व ग्रामीण अंचलों में श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी बस स्टैंड के पास स्थित नागमंदिर में विशेष आयोजन होंगे। नागमंदिर समिति व रिक्शा चालकों द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। मंगलवार सुबह नागदेवता का अभिषेक श्रृंगार व पूजन किया जाएगा। सुबह 10रू30 बजे सर्पी वाले द्वारा दोहा गाकर सांपों की सवारी बुलाई जाएगी। इसके बाद आरती महाप्रसाद और भंडारा का आयोजन होगा। रात्रि में भजन मंडली द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। वातावरण पूरी तरह भक्तिमय रहेगा।