Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Jul-2025

किसान ने जान पर खेलकर बचाई अपने बैलो की जान मन की बात” लोकतंत्र और देशभक्ति को सशक्त बनाता है – शेषराव यादव अब अवकाश के दिन भी खुलेंगे टैक्स काउंटर रैक प्वाइंट का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम जिले को मिला 3500 मीट्रिक टन यूरिया सांसद विवेक बंटी साहू ने विकास कार्यों की ली समीक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश छिंदवाड़ा जिला इन दिनों झमाझम बारिश की चपेट में है। जिससे जिले की नदियाँ और नाले उफान पर हैं। इसी बीच दो घटनाएं सामने आईं है जो कि हैरान करने वाली है ।पहली घटना हर्रई विकासखंड के ग्राम राजढाना में घटित हुई झा शुक्रवार शाम तेज बारिश के चलते नदी में अचानक पानी बढ़ गया। जहा एक किसान अपनी बैलगाड़ी के साथ पुल पर खड़ा था कि तभी तेज बहाव में बैल अनियंत्रित होकर आगे बढ़ गए और बैलगाड़ी पानी में बह गई। हालात बेहद खतरनाक थे लेकिन किसान ने बिना अपनी जान की परवाह किए बैलों को गाड़ी से अलग किया और उन्हें तैराकर सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वही दूसरी घटना तमिया विकासखंड के ग्राम देलाखारी में घटित हुई जहां शनिवार सुबह एक गामा वाहन दांत फाड़ू नदी के पुल को पार करते समय बह गया। वाहन चालक ने समय रहते छलांग लगाई और अपनी जान बचा ली। सूचना मिलते ही तामिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया । भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में व्यापारी मंडल और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “मन की बात” कार्यक्रम सुना। कार्यक्रम के उपरांत श्री यादव ने कहा कि मन की बात लोकतंत्र और देशभक्ति को सशक्त बनाने वाला संवाद है जो देश के हर कोने की सकारात्मक ऊर्जा को जोड़ता है। उन्होंने भोपाल की स्वच्छता रातापानी टाइगर रिजर्व चंदेरी-महेश्वरी साड़ियों और सावन-राखी के महत्व पर प्रधानमंत्री द्वारा की गई चर्चा को सराहनीय बताया। साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को लेकर जनजागरूकता पर बल दिया। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने रविवार को निगम सभाकक्ष में बैठक लेकर भवन अनुज्ञा और प्रधानमंत्री आवास योजना (बीएलसी) की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने भवन अनुज्ञा के मामलों को लंबित न रखने और गड्ढेदार सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए। अपूर्ण या अप्रारंभ आवासों पर सख्ती बरतते हुए राशि लेने के बाद निर्माण न करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। दूसरी ओर छोटा तालाब स्थित 6 हट्स के किराया जमा न करने पर उनका आवंटन निरस्त कर 3 लाख की राशि राजसात कर ली गई साथ ही निगमायुक्त ने बैठक में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवकाश के दिन भी टैक्स काउंटर खुले रखने के निर्देश दिए है उनहोने कहा कि यदि कोई भी कर्मचारी इस आदेश की अवेहलना करता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। रविवार को कोरोमंडल कंपनी की यूरिया रैक प्वाइंट पर खाली हुई। इसमें से 1866 मीट्रिक टन यूरिया छिंदवाड़ा जिले को मिला है। चंबल की 1700 मे टन की रैक आ गई है जो सोमवार को जिले को वितरित होगी। इन दोनों रैकों से लगभग 3566 मे टन यूरिया जिले को मिल रहा है। कोरामण्डल की रैक लगने पर रविवार को एसडीएम सुधीर जैन और उपसंचालक कृषि जितेंद्र सिंह ने टीम के साथ रैक पाईण्ट का निरीक्षण किया। सांसद बंटी विवेक साहू ने छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों के विकास को लेकर सांसद कार्यालय में दो दिवसीय बैठक कर प्रमुख विभागों के अधिकारियों से चर्चा की। सांसद ने शिक्षा सड़कों उद्योग फ्लाईओवर दिव्यांग कल्याण और मिलिट्री साइंस कोर्स शुरू करने जैसी योजनाओं पर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर इन योजनाओं को स्वीकृत कराने का प्रयास किया जाएगा। सांसद ने हाईवे सुधार और बंद उद्योगों के स्थान पर नए उद्योग स्थापित करने की भी योजना बनाने को कहा। हर्रई बाईपास पर किसानों ने दोबारा किया चक्का जाम यूरिया की मांग को लेकर किसानों ने एक बार फिर रविवार को हर्रई बाईपास मार्ग पर चक्का जाम किया। बड़ी संख्या में किसान सड़क पर एकत्रित हुए और जल्द खाद वितरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों द्वारा की गई समझाइश के बाद किसानों ने जाम समाप्त किया। इससे पूर्व भी चार दिन पहले इसी स्थान पर चक्का जाम किया गया था। दलदल बन गयी गाँव की सड़क जिले के शिवपुरी ग्राम फुटेरा की सड़को पर इन दिनों चलना भी दुर्भर हो गया है मुख्य मार्ग पूरी तरह कीचड़ और गड्ढों से पटा हुआ है जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बारिश में हालत और भी खराब हो जाते है जिसमे ट्रैक्टर तक फंस जाते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे बुजुर्ग और किसान हर दिन परेशानियों से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चुनावों के समय वादे तो होते हैं लेकिन काम नहीं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस समस्या से अनजान बने हुए हैं। ग्रामीणों ने जल्द सड़क बनवाने की मांग की है\ विद्या भूमि में मनाया गया हरियाली महोत्सव विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में पूरे स्टाफ ने हरियाली महोत्सव का आयोजन किया गया। शिक्षक शिक्षिकाओं ने हरे वस्त्र एवं श्रृंगार पहनकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अवसर पर अनेक नृत्य गीत एवं मनोरंजक खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की गईं। सावन के झूले डालकर सभी ने झूलों का आनंद लिया। प्रशासिक डॉ. श्रीमती विजया यादव स्कूल प्राचार्य के आलवा सभी शैक्षकण स्टाफ ने समस्त गतिविधियों में भाग लेते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया। डा यादव ने सभी को हरियाली उत्सव की बधाईयां दी। धूमधाम से निकली भोलेनाथ की शोभायात्रा श्रावण मास के अवसर पर सोमवार से प्रारंभ होने वाले सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं शिवमहापुराण आयोजन के पूर्व रविवार को शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा तहसील के सामने मंदिर से प्रारंभ होकर पोला ग्राउंड तक ढोल-नगाड़ों और भोलेनाथ की झांकी के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाचते-गाते शामिल हुए। इस अवसर पर विप्र पुरोहित सेवा संगठन के पदाधिकारी शहर के वरिष्ठ नागरिक एवं पं. श्रवण कृष्ण शास्त्री उपस्थित रहे। इनर व्हील क्लब की पहल से 85 महिलाओं को मिला स्वास्थ्य लाभ इनर व्हील क्लब ऑफ़ छिंदवाड़ा द्वारा क्लब अध्यक्ष श्वेता घई के मार्गदर्शन में रविवार को ब्रेस्ट स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 130 महिलाओं ने पंजीकरण कराया जिनमें से 85 ने जांच करवाई। यह क्लब द्वारा लगातार चौथे वर्ष किया गया आयोजन है।इस कैम्प की प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूजा खंडेलवाल रहीं। कार्यक्रम में क्लब की सचिव रोहिणी मेनन रोटरी प्राइड अध्यक्ष अनीता बत्रा व अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। नशे में धुत युवक ने पड़ोसी पर किया चाकू से हमला इंदिरा नगर में शनिवार रात नशे की हालत में एक युवक ने अपने ही पड़ोसी पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी जो हिंसा में बदल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मॉर्निंग जॉगर्स ग्रुप ने मैदान साफ कर लगाए पौधे शहर के मॉर्निंग वॉक जॉगर्स ग्रुप ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक सराहनीय पहल की। रविवार सुबह ग्रुप के 15 सदस्यों ने शुक्ला ग्राउंड में स्वेच्छा से सफाई अभियान चलाया और साथ ही छायादार पौधों का पौधारोपण भी किया।इस मौके पर नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय एवं एसडीएम सुधीर जैन सहित बड़ी संख्या में बच्चे और अन्य मॉर्निंग वॉकर्स भी मौजूद रहे। सभी ने न सिर्फ पौधे लगाए बल्कि उनकी नियमित देखभाल और संरक्षण का संकल्प भी लिया।