ट्रस्ट की जमीन पर कब्ज़ा करने जुटे किराएदार महंगे शौक पूरा करने बन गए चोर जो लापरवाही करे उसके खिलाफ दर्ज हो एफआईआर दृ सांसद बंटी साहू किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं नीति निर्माता भी बनें दृ अनुसुइया उइके विद्या भूमि स्कूल के छात्रों ने रैली निकाल कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश गोलगंज स्थित ट्रस्ट की जमीन हथियाने बड़ा खेल खेला जा रहा है। अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर कुछ लोगों द्वारा इस जमीन को हाथियाने का प्रयास किया जा रहा है। यह आरोप क्षेत्र वासियों द्वारा लगाया जा रहा है। शनिवार को भी इस मामले में निगम की टीम व दो मालिकाना हक जातने वाले परिवारों के बीच जमकर विवाद हुआ। बातों से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते झूमा-लपटी तक पहुंच गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि नगर निगम द्वारा गोलगंज स्थित एक जर्जर भवन का कुछ हिस्सा विगत दिनों गिराया गया था। यह भवन श्री विद्यापीठ संस्कृत पुस्तकोन्ति सभा तरहटी परगना जिला इटावा उत्तरप्रदेश ट्रस्ट के नाम पर है। वहीं वर्तमान में यहां तीन परिवार जिसमें अभय कोठारी दीप गुप्ता व हिमेश शुक्ला निवासरथ है। शुक्रवार निगम की टीम अतिक्रमण के मलवे को हटाने गई थी लेकिन कोठरी परिवार द्वारा मलवा उठाने से पहले पूरा अतिक्रमण हटाने की बात कही गई। लेकिन गुप्ता परिवार द्वारा पहले मलवा उठाने की जिद की जा रही थी। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच जमकर विवाद हुआ। मोहखेड़ थाना क्षेत्र में विगत दिनों घटित दो बड़ी चोरी की घटनाओं का शनिवार को पुलिस ने सफल खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों सहित दो विधिविरुद्ध अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें आईफोन चांदी के जेवर और नगद राशि समेत कुल 6 लाख 13 हजार 750 रुपये मूल्य का मशरूका जप्त किया है। उक्त चोरियों की घटनाएं ग्राम तिनकुही और सारोठ में घटित हुई थीं। सांसद बंटी विवेक साहू ने शनिवार को कृषि सहकारी और वितरण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर यूरिया खाद के वितरण में हो रही लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को खाद की सही मात्रा और समय पर किसानों तक पहुंचाने के लिए सख्त निगरानी रखने और लापरवाहों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। सांसद ने आगामी 9000 मीट्रिक टन पांच रेक यूरिया खाद के वितरण के लिए कार्ययोजना बनाने और प्रतिदिन इसकी प्रगति की रिपोर्ट देने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि अगले एक सप्ताह में जिले में पांच रेक यूरिया खाद मिल जाएगी जिससे किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जाएगा। शनिवार को जय श्री बालाजी इंटरप्राइजेज और ‘एक कदम मदद का सेवा समिति’ के संयुक्त तत्वावधान में किसान सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके रहीं जिन्होंने किसानों को राष्ट्र निर्माण की रीढ़ बताया एवं कहा कि किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं बल्कि संस्कृति अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत के आधार स्तंभ हैं। हम यदि आज ग्रामीण भारत को पीछे छोड़ रहे हैं तो इसका सीधा अर्थ है कि हम अपने भविष्य को कमजोर कर रहे हैं। हमें गांवों में शिक्षा स्वास्थ्य तकनीक और अधिकार आधारित योजनाओं को प्राथमिकता देनी होगी।ष्कार्यक्रम में ग्रामीण भारत की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्या भूमि पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पर्यावरण सरंक्षण के लोगों को जागरूक करने एक रैली निकाली। शनिवार केा स्कूल प्रांगण मेें एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम काआयोजन कियागया। इसके बाद विद्यार्थियों ने रैली निकाली। रैलीे मानसरावेर काम्पलेक्स के सामने स्थित बस स्टैंड से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक गोलगंज बुधवारी बाजार रोड अनगढ हनुमान मंदिर चौक से होती हुई दषहरा मैदान में संपन्न हुई। विद्यालय संचालिका डॉ. विजया यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण ने संपूर्ण मार्ग पर लोगों को पोस्टर व बैनरों के माध्यम से लिखित संदेशों से भी जागृत करने का प्रयास किया। लोकसभा क्षेत्र के दोनों जिलों छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के विकास सहित अन्य मुद्दों को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले। संसद के मानसून सत्र के लिए सांसद साहू इन दिनों नई दिल्ली मेें हैं। वे अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के संबंध में केन्द्रीय मंत्रियों से लगातार मुलाकात कर रहे है। केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया और तोखन साहू के बाद वे संसद भवन में केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से मिले।मिली जानकारी के अनुसार सांसद ने केन्द्रीअमित शाह से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया। बंटी साहू ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर बधाईं भी दी। जिले की प्रतिभावान छात्रा माधुरी नर्रे अब स्पोटर्स सायकल से अभ्यास कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर सकेगी। शनिवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने उसे यह सायकल दी। सांसद के प्रयास से उसे यह वाहन मिला है। माधुरी तामिया की ग्राम पंचायत धगडिय़ा के ग्राम बीजाढाना की निवासी है। सांसद ने व्यक्तिगत सहयोग से डेढ़ लाख की लागत वाली स्पोर्ट्स सायकल उपलब्ध कराई है। माधुरी नर्रे वर्तमान में शासकीय मॉडल स्कूल तामिया में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है। कुमारी माधुरी इसके पूर्व ओपन राष्ट्रीय स्तर की सायकल रेस प्रतियोगिता सहित खेलों इंडिया के आयोजन में शामिल हो चुकी हैं। शनिवार को ष्नशे से दूरी है जरूरीष् अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे विभिन्न थानों ने बाजारों मॉल और सार्वजनिक स्थलों पर आमजन व्यापारी वर्ग व सामाजिक समूहों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें लोगों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। छिंदवाड़ा पुलिस की विशेष टीम ने 21 वर्ष से फरार चल रहे दस हजार रुपए के इनामी वारंटी दीपक चौरसिया को दबिश देकर गिरफ्तार किया है। वारंटी पर थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत आरोप दर्ज थे। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को राजपाल चौक से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में राजेश साहू नितेश ठाकुरश्याम सहित टीम के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि ऐसे वांरटियों की धरपकड़ लगातार जारी रहेगी और कानून के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे कदम संस्था द्वारा शनिवार को बीजारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कर्ष साईं पब्लिक स्कूल के छात्रों को बीज एवं गमले वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और पौधारोपण के लिए प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर संस्था की ओर से अनुपमा ठाकुर अर्निमा कपाले और मुकेश जगदेव उपस्थित रहे।